बाइक की टक्कर से बालिका की मौत
Azamgarh News - आजमगढ़ के महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव में सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से आठ वर्षीय माहरा की मौत हो गई। वह बकरी चरा रही थी जब एक युवक ने उसे टक्कर मारी। घायल अवस्था में अस्पताल ले...

आजमगढ़, संवाददाता। महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव में सोमवार की शाम बाइक की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह बकरी चराने गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। महराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल गांव निवासी आठ वर्षीय माहरा पुत्री सिरताज सोमवार की शाम घर से बकरी चराने के लिए निकली थी। वह गांव के बाहर सड़क के किनारे बकरी चरा रही थी। इस दौरान गांव का एक युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आया। बालिका को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
माहरा को लेकर लोग सीएचसी पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माहरा की मां की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक रौनक पांडेय निवासी भीमाकोल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।