Allegations of Housing Denial Despite Inclusion in List by Gulabjan Bibi in Dhanbad सूची में नाम रहने के बाद भी अबुआ आवास नहीं देने का आरोप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAllegations of Housing Denial Despite Inclusion in List by Gulabjan Bibi in Dhanbad

सूची में नाम रहने के बाद भी अबुआ आवास नहीं देने का आरोप

धनबाद की गुलाबजान बीबी ने आरोप लगाया है कि उनका नाम अबुआ आवास की सूची में होने के बावजूद उन्हें आवास नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने डीसी और डीडीसी से शिकायत की है। जांच के लिए बीडीओ को पत्र लिखा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 20 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
सूची में नाम रहने के बाद भी अबुआ आवास नहीं देने का आरोप

धनबाद। सूची में नाम होने के बाद भी अबुआ आवास नहीं दिया जा रहा है। ऐसा आरोप गोविंदपुर की रहने वाली गुलाबजान बीबी ने लगाई है। उन्होंने मामले की शिकायत डीसी माधवी मिश्रा तथा डीडीसी सादात अनवर से की है। डीडीडी की ओर से शिकायत पर संज्ञान लिया गया है। जिला ग्रामीण विकास शाखा की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पत्र लिखकर मामले की जांच कर नियमानुसार आवाश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। क्या है मामला गोविंदपुर प्रखंड के नगरकियारी गांव की रहने वाली गुलाबजान बीबी पति जलील शाह ने डीसी तथा डीडीसी को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि उनके नाम (गुलाबजान बीबी) से अबुआ आवास का आवंटन किया गया है।

स्वीक=त सूची मे नाम 10वें नंबर पर है। इससे नीचे क्रमसंख्या वालों को अबुआ आवास का आवंटन कर दिया गया है लेकिन मेरे नाम पर विचार नहीं किया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि पंचायत के मुखिया, ग्राम सेवक, प्रखंड के अबुआ आवास आवंटन करने वाले पदाधिकारी तथा ब्लॉक को-आर्डिनेटर की मिलीभगत से मुझे आवास नहीं दिया जा रहा है। आवास आवंटन के संबंध में मुखिया तथा प्रखंड के अधिकारियों से इस बारे में कई बार बात की गई लेकिन को संतोष जनक जवाब नहीं मिला है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि इसके पहले भी मामले की शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डीडीसी ने लिया संज्ञान शिकायत मिलने के बाद डीडीसी ने मामले पर संज्ञान लिया है। निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन ने गोविंदपुर के बीडीओ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गुलाबीबी की शिकायत मिली है कि उन्हें अबुआ आवास से वंचित किया जा रहा है। बीडीओ अपने स्तर से नियमानुसार आवाश्यक कार्रवाई करें। नीचे क्रम वालों को मिल गया आवास लाभुकों की सूची में गुलाबजान बीबी का नाम 10वें नंबर पर है। सूची के अनुसार 10वें क्रम संख्या से नीचे के लाभुकों को अबुआ आवास की स्वीक=ति दे दी गई है। सूची के अनुसार कई लाभुकों को आवास देने के लिए जिओ टैगिंग भी की जा रही है लेकिन 10वें नंबर की गुलाबजान बीबी को आवास नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।