नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के लिए दिए निर्देश
Azamgarh News - सरायमीर कस्बे में अतिक्रमण के कारण राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के चलते, शनिवार को विवाद के बाद मंगलवार को लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने...

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में कई स्थानों पर अतिक्रमण के चलते राहगीरो को आने-जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी लापरवाह बने थे। शनिवार को विवाद होने पर नगर पंचातय की नीद खुली। मंगलवार को कस्बे में लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई। सरायमीर कस्बे के सब्जी मंडी, पुलिस बूथ, चौक, मवेशी खाना, खरेवा मोड़, नंदाव मोड़ आदि जगहों पर अतिक्रण होने से सड़क सिकुड़ गई है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है। जाम लगने से लोग घंटों परेशान रहते हैं। पुलिस बूथ के पास और सब्जी मंडी में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक अपने सामान फैला रखे हैं।
इसके सामने ठेला वाले भी अपनी दुकान सजा लेते हैं। जिससे रास्ता पूरी तरह सिकुड़ गया है। राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ठेला हटाने की बात कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस समस्या को लेकर सरायमीर नगर पंचायत के सभासदों ने चार महीने पूर्व नगर कार्यालय में मांगपत्र सौंपा था। जिस पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कोरम पूरा कर लिया। शनिवार को ठेला हटाने को लेकर मारपीट हो गई। जिसके बाद नगर पंचायत की नींद खुली। मंगलवार को लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने का ऐलान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।