कोलकाता से हटा IPL 2025 फाइनल, BCCI ने बदला वेन्यू; क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर भी किया शिफ्ट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। फाइनल कोलकाता से हट गया है। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर भी शिफ्ट किए गए हैं।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने फाइनल को शिफ्ट कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स की जगह अब खिताबी मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। अहमदाबाद ने 2022 और 2023 में भी आईपीएल फाइनल की मेजबानी की थी। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर भी शिफ्ट किए गए हैं। दोनों मुकाबले मुल्लांपुर के मैदान पर आयोजित होंगे, जो पहले हैदराबाद में खेले जाने थे। बता दें कि भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के कारण आईपीएल आठ दिन के लिए लिए स्थगित किया गया था। इसके बाद, बीसीसीआई ने संशोधित शेड्यूल की घोषणा की थी। 17 मई से आईपीएल की फिर शुरुआत हुई।
बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा। यह मैदान 1 जून को क्वालीफायर 2 की भी मेजबानी करेगा। वहीं, मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 29 मई को क्वालीफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले, आईपीएल फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था। ईडन गार्डन्स में क्वालिफायर 2 भी आयोजित होना था। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने थे।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "आईपीएल संचालन परिषद ने मौसम की परिस्थितियों और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए प्ले ऑफ के नए स्थलों पर फैसला किया है।" बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि प्ले ऑफ चरण के समान लीग चरण के बाकी मुकाबलों के खेलने की परिस्थितियों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है। इसकी शुरुआत मंगलवार (20 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले से होगी। बता दें कि 27 मई को 18वें सीजन के लीग चरण का समापन होगा।
प्लेऑफ में अब तक तीन टीमों ने एंट्री कर ली है। गुजरात टाइटंस (जीटी), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने प्लेऑफ का टिकट कटाया है। प्लेऑफ के चौथे और आखिरी स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग होगी। दिल्ली के खाते में फिलहाल 12 मैचों में 13 अंक हैं। दिल्ली को अगले चरण में पहुंचने के लिए अपने अंतिम दोनों मैच जीतने हैं वरना अक्षर ब्रिगेड अगर-मगर के फेर में फंस जाएगी। मुंबई अगर बुधवार को दिल्ली को हराने में कामयाब रही तो उसका टिकट कंफर्म हो जाएगा। उसके 14 अंक हैं।