एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने का कारनामा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अंजाम दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली ने आईपीएल 2016 में डिविलियर्स के साथ 939 रन जोड़े थे। लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स रिटायर हो चुके हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बैटर फाफ डुप्लेसी की जोड़ी है। दोनों ने आईपीएल 2023 में मिलकर 939 रन बनाए थे। आरसीबी की तीन सीजन में कप्तानी करने वाले डुप्लेसी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने साल 2023 में 849 पार्टनरशिप रन बनाए थे। दोनों चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा हैं। गायकवाड़ सीएसके के नियमित कप्तान हैं लेकिन मौजूदा सीजन में चोटिल होने के कारण केवल पांच मैच ही खेल सके।
फेहरिस्त में चौथे पायदान पर शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी है। दोनों ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए ओपनिंग करते हुए दमदार बल्लेबाजी की है। जीटी के कप्तान गिल और सुदर्शन अभी तक 839 रन जोड़ चुके हैं। जीटी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। गिल और सुदर्शन जिस लय में हैं, उसे देखकर लग रहा कि दोनों एक सीजन में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने का नया रिकॉर्ड रच सकते हैं।
सूची में पांचवें स्थान पर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी है। दोनों ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए 791 रन जोड़े थे। वॉर्नर अब आईपीएल में नहीं खेलते। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वहीं, बेयरस्टो को मुंबई इंडियंस (एमआई) ने हाल ही में विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है।