Gang Violence in Lucknow Uncle and Nephew Assaulted for Extortion Money रंगदारी देने के विरोध पर चाचा-भतीजे की पिटाई कर की लूटपाट, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGang Violence in Lucknow Uncle and Nephew Assaulted for Extortion Money

रंगदारी देने के विरोध पर चाचा-भतीजे की पिटाई कर की लूटपाट

Lucknow News - लखनऊ के चिनहट में रंगदारी देने के विरोध पर दबंगों ने चाचा-भतीजे पर हमला किया। आरोपितों ने एक हजार रुपए मांगते हुए धारदार हथियार से हमला कर संजय की सोने की चेन और पांच हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
रंगदारी देने के विरोध पर चाचा-भतीजे की पिटाई कर की लूटपाट

लखनऊ, संवाददाता। चिनहट में रंगदारी देने के विरोध पर दबंगों ने चाचा-भतीजे की पिटाई कर सोने की चेन व रुपए लूट लिए। तहरीर पर चिनहट पुलिस एक नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। चिनहट के कमता स्थित कल्याणी बिहार निवासी सुषमा के मुताबिक उनका बेटा संजय और देवर दिनेश बर्फ लेने मुलायमनगर गए थे। तभी वहां शराब ठेके के पास खड़े अमन ने अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ उन्हें रोक लिया। आरोपित संजय व दिनेश से एक हजार रुपए रंगदारी मांगने लगे। विरोध पर आरोपितों ने धारदार हथियार से चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान संजय की चेन व पांच हजार रुपए भी लूट लिए। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।