वीजा बनवाने के बाद नहीं किया भुगतान, दी धमकी
Varanasi News - वाराणसी में मो. हासिम की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से कैंट थाने में अब्दुल्ला, मो. जमाल अहमद और सलीम हासमी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज किया गया है। हासिम ने बताया कि उन्हें वीजा के लिए 2.40...

वाराणसी। ओंकालेश्वर (आदमपुर) के मो. हासिम की शिकायत पर कोर्ट के आदेशानुसार कैंट थाने में चंदौली के नौरंगाबाद (सकलडीहा) निवासी अब्दुल्ला, मो. जमाल अहमद, मिर्जापुर के बघेड़ी निवासी सलीम हासमी के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी का केस दर्ज किया गय है। मो. हासिम ने बताया कि मई 2024 में अब्दुला ने संपर्क कर मो. जमाल अहमद तथा सलीम हासमी का दो वर्ष का वीजा बनवाने की बात कही। हासिम ने गुजरात की एक ट्रैवल एजेंसी से संपर्क कर प्रति व्यक्ति 1.20 लाख रुपये की दर से वीजा बनवाने प्रक्रिया शुरू करवाई। बताया कि वीजा बनने के बाद 2.40 लाख के बजाय केवल 25 हजार दिये।
रुपये मांगने पर बीते साल 16 अक्तूबर कचहरी के पास उसके साथ मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।