CSK captain Mahendra Singh Dhoni says focus on planning for the future once their playoff hopes were over this season एमएस धोनी ने बताई अगले साल की प्लानिंग, प्लेऑफ के बाहर होते ही CSK ने शुरू की तैयारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK captain Mahendra Singh Dhoni says focus on planning for the future once their playoff hopes were over this season

एमएस धोनी ने बताई अगले साल की प्लानिंग, प्लेऑफ के बाहर होते ही CSK ने शुरू की तैयारी

एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बताया कि प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी ने बताई अगले साल की प्लानिंग, प्लेऑफ के बाहर होते ही CSK ने शुरू की तैयारी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा आईपीएल में निराशाजनक अभियान के बीच टीम ने अगले साल के लिए पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएसके की टीम मौजूदा सत्र में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में से एक थी। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है। धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने अतीत में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। टीम ने 2024 सत्र की शुरुआत से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके चोटिल होने के बाद फिर से धोनी को टीम की कमान सौंपी गयी।

धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के टॉस के दौरान कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमने यह प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो हम बिना किसी दबाव के खेलना चाहते हैं। पिछले कुछ मैचों में हमने वही किया है। हम इसी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

इस करिशमाई कप्तान ने कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमने कुछ रन बनाए हैं। शायद हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत है जो पावरप्ले के बाद बेहतर गेंदबाजी कर सके। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इसी तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

सीएसके के नाम शुरुआती 12 मैचों के बाद सिर्फ छह अंक है। यह इस लीग में अतीत में उसके दबदबे से बिलकुल उलट है। धोनी ने कहा कि इस इस सत्र में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे तब हमें अपने खामियों का जवाब तलाशना था। यह सही संयोजन बनाने और उस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे में है जिसे आप नीलामी में हासिल कर सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें:योगराज खत्म कर सकते हैं पंत का दर्द, कहा- पांच मिनट में समस्या हो जाएगी दूर

उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र की शुरुआत में हम बल्लेबाजी विभाग में संघर्ष कर रहे थे। हमने इसमें सुधार किया है। यह आगे बढ़कर अपनी जगह पक्की करने के बारे में है।’’ राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई की टीम अपना अभियान गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ खत्म करेगी।

धोनी ने कहा, ‘‘जब आप दबाव में होते हैं, तो आप खुद विकल्पों की तलाश करते है। इन मैचों में आपके पास खुद को अभिव्यक्त करने और अपने शॉट्स खेलने का अवसर होता है। हमने दूसरी टीमों में देखा है कि अच्छे शॉट खेलकर भी बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बन सकता है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |