CSK vs RR IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi touches MS Dhoni feet after score half century watch video 14 साल के सूर्यवंशी के संस्कार का जवाब नहीं, मैदान में छुए धोनी के पैर; वीडियो हुआ वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs RR IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi touches MS Dhoni feet after score half century watch video

14 साल के सूर्यवंशी के संस्कार का जवाब नहीं, मैदान में छुए धोनी के पैर; वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। मुकाबला खत्म होने के बाद वैभव ने धोनी के पैर छुए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
14 साल के सूर्यवंशी के संस्कार का जवाब नहीं, मैदान में छुए धोनी के पैर; वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन का अंत किया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 14 मैच खेलते हुए सिर्फ चार जीत हासिल किए और 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम बिना किसी परेशानी के आखिरी मैच जीतने में कामयाब हुई। मुकाबला खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इस दौरान वैभव सूर्यवंशी अपने आदर्श एमएस धोनी से मिले। धोनी के सामने आते ही 14 वर्षीय वैभव ने उनके पैर छुए और आर्शीवाद लिया। धोनी ने भी युवा खिलाड़ी से कुछ पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। इसके बाद धोनी आगे बढ़ गए।

वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दमदार पारी खेली। वैभव ने 33 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। वैभव को अश्विन ने कैच आउट करवाया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 37 रन जोड़े। चौथे ओवर में अंशुल काम्बोज ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (36) रनों की पारी खेली।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे विकेट लिए 98 रन जोड़े। 14वें ओवर में आर अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई। जायसवाल ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (41) रन बनाये। तीसरे विकेट के रूप में अश्विन ने वैभव सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया। वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:धोनी ने बताई अगले साल की प्लानिंग, प्लेऑफ के बाहर होते ही CSK ने शुरू की तैयारी

रियान पराग (तीन) को नूर अहमद ने बोल्ड आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। ध्रुव जुरेल 12 गेंदों में (31) और शिमरॉन हेटमायर पांच गेंदो में (12) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आर अश्विन को दो विकेट मिले। अंशुल काम्बोज और नूर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |