वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने IPL में फिर उगली आग, तूफानी फिफ्टी जड़कर बनाया एक और धांसू रिकॉर्ड
Vaibhav Suryavanshi Fifty: वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। 14 साल के खिलाड़ी ने एक धांसू रिकॉर्ड बनाया है।
Vaibhav Suryavanshi Fifty: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने आईपीएल 2025 में फिर आग उगली है। उन्होंने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यवंशी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 33 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने एक धांसू रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने जेक फ्रेजर मैक्गर्क को पछाड़ा है।
दरअसल, सूर्यवंशी आईपीएल करियर की शुरुआती 100 गेंदों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनका 100 गेंदों के बाद बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 212.38 है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्गर्क का आईपीएल में शुरुआती 100 गेंदों में स्ट्राइक रेट 199.48 का था। मैक्गर्क ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य (190.37) हैं। बता दें कि सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले भारतीय प्लेयर हैं।
सूर्यवंशी ने सीएसके वर्सेस आरआर मैच में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी आगाज किया। यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों में 36) और सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, जिसमें 14 वर्षीय खिलाड़ी ने एक रन का योगदान दिया। इसके बाद, सूर्यवंशी ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (31 गेंदों में 41) के संग दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की दमदार साझेदारी की।
सूर्यवंशी ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने नूर अहमद द्वारा डाले गए 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाकर फिफ्टी कंप्लीट की। सूर्यवंशी की पारी का 14वें ओवर में आर अश्विन ने किया। ध्रुव जुरेल (12 गेंदों में नाबाद 31) और शिमरोन हेटमायर (5 गेंदों में नाबाद 12) आरआर को 6 विकेट से जिताकर लौटे। प्लेऑफ की रेस से काफी पहले बाहर हो चुकी राजस्थान टीम ने लीग चरण का समापन जीते से किया। उसने 14 मैचों में से 8 जीते और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। सीएसके ने 13 मैचों से 10 गंवाए हैं और तालिका में फिसड्डी है।