मैं रो क्यों रहा था...वैभव सूर्यवंशी ने किया सच का खुलासा, सामने आया हैरतअंगेज वीडियो
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू मैच में आउट होने के बाद रोने को लेकर सच का खुलासा किया है। आरआर ने वैभव का हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को आईपीएल डेब्यू करते ही इतिहास रच डाला था। वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा वैभव ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। हालांकि, वैभव शानदार बैटिंग करने के बावजूट आउट होने पर थोड़ी इमोशनल नजर आए थे। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूबी वायरल हुईं।
तस्वीरें देखकर लगा कि वैभव अपने आंसू पोंछ रहे हैं। लेकिन अब वैभव ने सच का खुलासा किया है। आरआर ने वैभव का हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह रो नहीं रहे थे बल्कि स्टेडियम में लाइट पड़ने की वजह से आंख में कुछ परेशानी हो रही थी। 14 वर्षीय प्लेयर ने यह बात अपने दोस्त मुशीर खान को बताई, जो पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) में हैं। पीबीकेएस ने रविवार (18 मई) को आरआर के खिलाफ 10 रन से जीत दर्ज की।
आरआर द्वारा सोमवार को शेयर किए वीडियो में मुशीर ने वैभव से पूछा कि वह क्यों रोए थे? जवाब में वैभव ने कहा, ''अरे कब रोया यार। अरे कुछ नहीं। मैं बताता हूं। आंख में बहुत दर्द हो रहा था। और मैंने आउट होते ही उधर स्क्रीन के ऊपर देखा। आंख पर लाइट पड़ गई। आंख में कुछ हुआ। मैं बाहर गया तो लोग मुझसे पूछे रहे थे कि रो क्यों रहा था? अरे मैं रोया नहीं था। मैं जा रहा था। आंख में कुछ हुआ था, जिसके चलते उसे मसलने लगा।''
वैभव ने आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग की लेकिन वह फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 15 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। आरआर 220 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन ही जुटा सकी। राजस्थान टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है। उसके खाते में 13 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं। आरआर अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। आरआर को 20 मई को अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है।