former head coach Ravi Shastri says Virat will walk away from the game once he is done विराट कोहली खेल से दूर चले जाएंगे, जानिए रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former head coach Ravi Shastri says Virat will walk away from the game once he is done

विराट कोहली खेल से दूर चले जाएंगे, जानिए रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?

रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए था। उन्होंने ये भी कहा है कि विराट क्रिकेट खेलना बंद करने के बाद खेल से दूर चले जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली खेल से दूर चले जाएंगे, जानिए रवि शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा?

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले सप्ताह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लिया था। वह अब केवल वनडे में खेलेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले ये फैसला किया। उनके इस निर्णय पर कई पूर्व क्रिकेटर ने सवाल खड़े किए। हालांकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली को इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए था और कप्तानी भी करनी चाहिए थी। शास्त्री ने ये भी कहा कि विराट क्रिकेट खेलना बंद करने के बाद खेल से दूर चले जाएंगे।

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं। वह दस हजार रन पूरा करने से सिर्फ 770 रन दूर रह गए।

रवि शास्त्री ने स्पोर्टस्टार से कहा, ''मुझे यकीन है कि विराट में अभी भी दो साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी है। मैं उन्हें इंग्लैंड में इस गर्मी में देखना पसंद करता। इंग्लैंड के दौरे के लिए उन्हें कैप्टेंसी देने का विचार अच्छा होता। लेकिन वो बेहतर जानते होंगे कि उन्होंने छोड़ने का निर्णय क्यों लिया। शायद मानसिक थकान के कारण उन्होंने ये फैसला किया। क्योंकि वह टीम में अन्य खिलाड़ियों के जितने ही फिट हैं। वह अपने शरीर को अच्छे से जानते हैं।''

ये भी पढ़ें:कोई टीम ऐसा कप्तान नहीं चाहती…पंत की इस हरकत से चोपड़ा का पारा हुआ हाई

उन्होंने आगे कहा, ''वह भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए वनडे में हैं। लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि विराट कोहली क्रिकेट खेलना खत्म करने के बाद गेम से दूर चले जाएंगे। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो कोच बनना या ब्रॉडकास्टर की भूमिका निभाना पसंद करेंगे। जब भारत इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट खेलेगा तो मुझे उनकी कमी खलेगी। वह एक चैंपियन थे और यही वह चीज है जिसे मैं याद रखना चाहूंगा कि उन्होंने कभी एक इंच भी हार नहीं मानी।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |