वार्षिकोत्सव में पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
Gonda News - धानेपुर में मदरसा अरबिया इस्लामिया अनवारुल उलूम में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने देशभक्ति और शिक्षा के महत्व पर नाट्य मंचन किया। सामूहिक गीतों के जरिए उन्होंने वतन के प्रति प्रेम...
धानेपुर, संवाददाता। मदरसा अरबिया इस्लामिया अनवारुल उलूम में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन रविवार की देर शाम किया गया। इसमें बच्चों ने विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। प्रिंसिपल सलमान अंसारी ने बताया कि मदरसा के बच्चों ने देशभक्ति, शिक्षा समाज के लिए जरूरी है,दहेज अभिशाप है पर नाट्य मंचन किया। इसके अलावा बच्चों ने सामूहिक रूप से वतन के लिए जीना किसी को आहत न करना जैसी गीतों से शमां बांध दिया। प्रबंधक हाजी सईद , पूर्व प्रधान शाहिद अली सिद्दीकी, सभासद शकील नेता,आवेश अंसारी, अब्दुल वाहिद,जाहिद सिद्दीकी, हाशमी रहीमुल्लाह,जिल्लुर अंसारी वसीम,इंताजामिया कमेटी के मेम्बरान सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक व क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।