स्कूलों व अस्पतालों की सुरक्षा के लिए हो संयुक्त प्रयास
Basti News - बस्ती में, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पांचवीं मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट ने स्कूलों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया। डीएम रवीश गुप्ता ने बैठक में बाढ़ की निगरानी और...

बस्ती। जिले में बाढ़ की तैयारियों और स्कूलों तथा अस्पतालों की सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पांचवीं मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट, आयोध्या मिलकर संयुक्त प्रयास करें। उक्त निर्देश डीएम रवीश गुप्ता ने सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान दिया। बैठक में एडीएम (एफ/आर) प्रतिपाल सिंह चौहान उपस्थित रहे। डीएम ने बाढ़ की निगरानी रखने और उसके प्रभाव को कम करने के लिए रणनीति पर विचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने आपदा विशेषज्ञ को विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा ताकि स्थानीय समुदाय को सुरक्षा का एहसास हो सके। आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने बाढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी सरकारी आदेश को विस्तार से समझाया।
रेजिमेंट के देवदास जाधव, नवनाथ अहेर के साथ ही सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती व अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।