लेखपाल व कानूनगो सहित आठ के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज
Deoria News - लार थाना क्षेत्र में एक भूमि विवाद के मामले में पुलिस ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि राजेन्द्र दुबे ने मिलकर भूमि पर दूसरे का नाम चढ़वा...

लार, हिन्दुस्तान संवाद। हिस्सेदार की जगह जमीन पर दूसरे का नाम चढ़वा कर बैनामा करा लेने के मामले में पुलिस ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है । लार थाना क्षेत्र के बुढ़नपूरा निवासी राजेन्द्र दुबे और आख़िलानन्द पुत्र खूबलाल दुबे आराजी संख्या 31 के हिस्सेदार है। आरोप है कि उक्त भूमि पर राजेन्द्र दुबे हल्का लेखपाल और कानूनगो की मिली भगत से आख़िलानन्द पुत्र खूबलाल की जगह आख़िलानन्द पुत्र चंद्रभान का नाम दर्ज करा दिया। नाम दर्ज कराने के बाद भूमि को अपने पत्नी विजय लक्ष्मी के नाम से बैनामा करा लिया।
इस बैनामा में अपने दो बेटों को गवाह बना दिया है। इस घटना की जानकारी जब भूमि मालिक को हुई तो घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में तेजनारायण दुबे पुत्र बीरेंद्र दुबे निवासी बुढ़नपुरा की तहरीर पर राजेन्द्र दुबे पुत्र हरिहर, विजय लक्ष्मी पत्नी राजेन्द्र, धीरेंद्र दुबे,अमित दुबे पुत्र गण राजेन्द्र दुबे, नवलकिशोर पुत्र आख़िलानन्द, राजेश कुमार पुत्र आख़िलानन्द निवासी बभनौली थाना लार सहित लेखपाल अजय यादव व राजस्व निरीक्षक भोला गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।