When Nana Patekar Begged Amol Palekar After Rejection Says Will Come Naked जब डायरेक्टर ने नाना पाटेकर को किया फिल्म के लिए रिजेक्ट, एक्टर बोले थे- नंगा आ जाऊंगा और…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Nana Patekar Begged Amol Palekar After Rejection Says Will Come Naked

जब डायरेक्टर ने नाना पाटेकर को किया फिल्म के लिए रिजेक्ट, एक्टर बोले थे- नंगा आ जाऊंगा और…

नाना पाटेकर को एक बार अमोल पालेकर अपनी फिल्म में साइन करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने उन्हें रिजेक्ट करने का सोचा। इस पर नाना ने उन्हें मनाने के लिए काफी रिक्वेस्ट की। इतना ही नहीं अपनी पर्सनैलिटी ही बदल दी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
जब डायरेक्टर ने नाना पाटेकर को किया फिल्म के लिए रिजेक्ट, एक्टर बोले थे- नंगा आ जाऊंगा और…

नाना पाटेकर ने अपने करियर में कई फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी हैं और उनके काम को काफी पसंद भी किया गया है। हालांकि उनके ऑफ स्क्रीन बिहेवियर की वजह से कई बार उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक बार तो परिंदा के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के साथ हाथापाई की खबरें भी आई थीं और उसको लेकर उनकी इमेज पर भी कई सवाल उठे थे। यही वजह है कि अमोल पालेकर जिन्हें नाना के साथ थोड़ा सा रूमानी फिल्म में काम करना था, उन्हें लगा कि नाना शायद इसके रोल के लिए फिट नहीं बैठैंगे।

क्यों नहीं नाना को लेना चाहते थे अमोल

अमोल ने वहीं द ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उन्हें उनके शॉर्ट टेम्पर की वजह से रिजेक्ट नहीं किया था। उस किरदार का शॉर्ट टेम्पर आदमी से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था। बस यही था कि इस किरदार का कवि वाला दिल है, बहुत सॉफ्ट। मैंने नाना से कहा कि आपकी पूरी पर्सनैलिटी में सॉफ्टनेस नहीं है और आप ऐसा नहीं कर पाओगे।'

हालांकि नाना ऐसे आसानी से हार नहीं मानने वाले थे। अमोल ने कहा, 'नाना बार-बार मुझसे बात करते रहे। इस दौरान परिंदा फिल्म हिट थी और उनका कड़ा बर्ताव हिट था। वह एंग्री यंग मैन के किरदार में थे। इसी दौरान लोग इस बारे में भी डिस्कस करते थे कि नाना ने विधु विनोद चोपड़ा को मारा था। दोनों के बीच फिजिकल फाइट हुई थी।'

नाना ने खुद को बदला

अपने चारों ओर के शोर के बावजूद, नाना ने दिखाया कि वह एक एक्टर के रूप में अपनी क्षमता साबित करने के लिए अपनी आक्रामक छवि से बाहर आने को तैयार हैं। अमोल ने बताया कि उन्होंने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया और 10 दिन के लिए मेरे पास आए और रिहर्सल की। उन्होंने मुझे कहा मैं आपके पास नंगा आ जाऊंगा, आप मुझे अपने हिसाब से शेप करना। उन 10 दिन की रिहर्सल के बाद वह काफी बदल गए, उनकी पूरी पर्सनैलिटी बदल गई। पूरे शूट के दौरन हमारी ना कोई बहस हुई और ना कोई लड़ाई।

एक बार विधु विनोद चोपड़ा ने रिएलिटी शो के दौरान नाना से अपने विवाद को लेकर कहा था, फिल्म में एक सीन था जहां नाना को अपनी पत्नी के निधन के बाद बोलना था कि क्या उसकी आंख में आंसू है। हम पूरे दिन शूटिंग करते रहे और देर शाम हो गई थी। नाना ने कहा कि वह थक गए हैं काम करके और घर जाना है। मैंने कहा ठीक है तो तुम्हें फिर ओवरहेड का भुगतान करना होगा। उन्होंने फिर मुझे गाली देना शुरू कर दिया। मैंने भी गाली दी और उनका कुर्ता फाड़ दिया। सेट पर मौजूद पुलिस ने कहा कि हम आपको प्रोटेक्ट करने आए हैं और आप आपस में लड़ रहे हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।