संस्थागत भूखंड की योजनाएं आज से शुरू होंगी
ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आज से भूखंड की योजनाएं शुरू हो गई हैं। 21 से 23 मई तक विभिन्न योजनाएं पेश की जाएंगी, जिनमें विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, नर्सिंग होम और प्ले स्कूल...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 May 2025 07:52 PM

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आज से भूखंड की योजनाएं शुरू हो जाएंगी। कुछ योजना 21 मई को, जबकि कुछ 22 मई और शेष 23 मई को शुरू होंगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और 12वीं तक के स्कूल की योजना आएगी। इसके अलावा 10 एकड़ और उससे अधिक क्षेत्रफल के संस्थागत प्लॉटों की योजना भी शुरू होगी। वहीं, 22 मई को नर्सिंग होम के प्लॉटों की योजना शुरू होगी, जबकि 23 मई को प्ले स्कूल, शिशु गृह और मेडिकल डिवाइस पार्क के बचे प्लॉट की योजना शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।