Bicycle Speed Dispute Leads to Stabbing Incident in Baghaichghat बाइक तेज चलाने के विवाद में चाकूबाजी, दो युवक घायल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBicycle Speed Dispute Leads to Stabbing Incident in Baghaichghat

बाइक तेज चलाने के विवाद में चाकूबाजी, दो युवक घायल

Deoria News - बघौचघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक तेज गति से चलाने को दो पक्षों में सोमवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
बाइक तेज चलाने के विवाद में चाकूबाजी, दो युवक घायल

बघौचघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक तेज गति से चलाने को दो पक्षों में सोमवार की रात विवाद हो गया। इस दौरान चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। देर शाम तक इस मामले कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बघौचघाट थाना क्षेत्र के शेख सेमरी गांव के रहने वाले विजय प्रसाद बाइक से अपने घर जा रहा था। बसडीला मैनुद्दीन गांव के मोड़ पर कुछ महिलाएं शौच के लिए बाहर गई थी। लोगों का कहना है कि विजय की बाइक की गति तेज थी। महिलाओं ने इस पर आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया।

तभी बसडीला के कुछ युवक पहुंच गए और विवाद होने लगा। इस बीच मारपीट के दौरान चाकूबाजी भी हो गई। चाकू मनोज को लग गई और घायल हो गया। वहीं विजय का सिर फट गया। लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।