war 2 budget, hrithik roshan, junior ntr kiara advani fees details read here वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने ली मोटी रकम, जूनियर एनटीआर को मिली डायरेक्टर से भी कम फीस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwar 2 budget, hrithik roshan, junior ntr kiara advani fees details read here

वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने ली मोटी रकम, जूनियर एनटीआर को मिली डायरेक्टर से भी कम फीस

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म वॉर 2 के टीजर के लिए खबरों में बने हुए हैं। अब एक्टर्स की फीस की जानकरी भी सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर को कम फीस दी गई।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने ली मोटी रकम, जूनियर एनटीआर को मिली डायरेक्टर से भी कम फीस

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की एक झलक पाने के इंतजार में बैठे फैंस को आज सरप्राइज मिला है। मेकर्स ने टीजर रिलीज कर धमाका कर दिया है। फिल्म का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्स इस जबरदस्त जोड़ी के बीच हुए क्लैश की बात कर रही है। एक एक खास फिल्म होने वाली है जिससे जूनियर एनटीआर अपना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। कियारा अडवानी पहली बार दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ दिखने वाली हैं। उन्होंने पहली बार बिकिनी शूट भी किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का बजट क्या है और एक्टर्स को कितनी फीस दी है?

जूनियर एनटीआर को दी गई कम फीस

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में आई फिल्म वॉर पर मेकर्स ने 170 करोड़ रुपए खर्च किए थे। अब वॉर 2 के लिए मेकर्स का बजट 200 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वहीं एक्टर्स की फीस की बात करें तो जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं। लेकिन वॉर 2 के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाते हए सिर्फ 30 करोड़ रुपए लिए हैं। वहीं ऋतिक रोशन ने सबसे ज्यादा 48 करोड़ रुपए की फीस ली, कियारा अडवानी को 15 करोड़ रुपए फीस के रूप में दिए गए। और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने वॉर 2 डायरेक्टर करने लिए 32 करोड़ रुपए लिए हैं। जूनियर एनटीआर की फीस डायरेक्टर से भी कम है।

अगल जगह पर शूटिंग

फिल्म की शूटिंग लोकेशन की बात करे तो मेकर्स ने कुल 150 दिनों तक दुनिया के अलग-अलग देशों जैसे अबू धाबी, जापान, इटली, स्पेन, रूस और भारत में शूटिंग की है। इसके अलावा खबरें हैं कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच के डांस फेस-ऑफ भी होने वाला है जिसकी शूटिंग जून में होने की खबर है। बता दें, ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।