शेखपुरा 01
इंडिया गठवंधन के नेताओं ने भाजपा के मंत्री द्वारा सेना की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई अपशब्दों के खिलाफ शेखपुरा में बिरोध मार्च निकाला। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय के...

भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल के खिलाफ इंडिया गठवंधन का बिरोध मार्च कहा सेना की महिला अधिकारी के खिलाफ अपशब्द बर्दाश्त नहीं 20 शेखपुरा 01 मार्च में शामिल इंडिया गठवंधन के नेतागण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आंपरेशन सिंदुर में देश की शौर्यगाथा लिखने वाली सेना की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ किये गये मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री के अभद्र टिपण्णी के खिलाफ इंडिया गठवंधन के लोग मंगलवार को सड़क पर उतरे। कांग्रेस के जिला कार्यालय से इंडिया गठवंधन के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय की अगुवाई में गठवंधन के सभी छह दल के लोग जुलुस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए निकले और कलेक्ट्रेट तक बिरोध मार्च निकाला।
गठवंधन के लोगों ने कहा कि भाजपा के लोगों का देश प्रेम का झूठ का पुलिंदा खुलने लगा है। भाजपा के लोग शौर्य की गाथा लिखने वाली सेना की महिला अधिकारी को आतंकवादियों की बहन बता रहे है। बिरोध मार्च के माध्यम से नेताओं ने अभद्र टिपण्णी करने वाले नेता को पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बिरोध मार्च में राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रौशन सिंह, माले नेता कमलेश कुमार मानव, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई एवं वीआईपी सहित अन्य दलोें के लोगों ने भाग लिया। बिरोध मार्च कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई। 2 वाइक और चुलाई शराब के साथ युवक गिरफ्तार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर थाना पुलिस ने शहर के बुधौली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक और चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक नालंदा जिला के सरमेरा का सौकत मियंा है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि देर शाम को बुधौली चौक पर वाहन जांच किया जा रहा था। एक बाइक रोककर जब तालाशी ली गई तो युवक के पास ये 12 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 3 .रोजगार मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं, प्राइवेट सेक्टर में भी संभावनाएं आपार - डीएम नियोजन मेला में प्रशिक्षुओं को डीएम ने बांटा प्रमाणपत्र नियोजन सह रोजगार मेला में 25 कंपनियों ने लिया भाग 20 शेखपुरा 02 प्रशिक्षु छात्राओं को प्रमाणपत्र देते डीएम शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आज के समय में रोजगार का मतलब लोग सिर्फ सरकारी नौकरी लोग समझते है। जबकि सरकारी नौकरी की संख्या सीमित है और प्राइवेट सेक्टर मंे भी अच्छी सैलरी के साथ आगे बढ़ने की संभावनाएं आपार है। ये बातें डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को जिला नियोजन मेला की शुरुआत करते हुए कही। शहर के इस्लामिंया हाई स्कूल के मैदान पर जिला नियोजनालय के द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला की शुरुआत करते हुए डीएम ने कहा कि आल युवा वर्ग के कौशल विकास के लिए सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है। जिला नियोजनालय के अलावा, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र और डीआरसीसी भी कौशल विकास और रोजगार देने के लिए काम कर रही है। डीएम ने कहा कि इस कैंप में कई अच्छी कंपनियां आई है और इससे भी लोग रोजगार से जुड़ सकते है। डीएम ने जिला के छात्र छात्राओं से अपील किया कि कौशल विकास और रोजगार से जुड़ने के लिए जिला नियोजनालय से संपर्क करें या क्रि व्यक्तिगत रुप से मुझसे लिकर भी सलाह ले सकते है। इससे पहले डीएम, एडीएम संजय कुमार, श्रम अधीक्षक, नियोजनालय के भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक, एलडीएम व डीपीआरओ सौरव भारती ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला की शुरुआत की। इस मेला में कुल 25 कंपनियों के द्वारा स्टांल लगाया गया था। मेला समारोह की अध्यक्षता जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा रांय ने किया। प्रशिक्षु छात्र - छात्राओं को दिया गया प्रमाणपत्र रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कौशल विकास योजना के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने वाले करीब दो दर्जन से अधिक छात्र - छात्राओं को डीएम के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि डीआरसीसी के द्वारा इन छात्र छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया गया था। साथ ही इनका कौशल विकास का कार्यक्रम भी कराया गया है। इसके अलावा आरसेटी के भी महिला प्रशिक्षकों को डीएम के द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। नियोजन मेला में को मिली नौकरी रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में जिला के कुल 404 बरेाजगारों को विभिन्न कंपनियों के द्वारा नौकरी दी गई। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि मेला में कुल 828 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें योग्य आवेदकों में 404 को नौकरी दी गई। जबकि 424 लोगों को परामर्श दिया गया। मेला में 10 लोगों को आफर लेटर भी दिया गया। इस मेला में एलआईसी, डीआरडीए सहित देश की नामी गिरामी कुल 25 कपंनियों के द्वारा स्टंाल लगाया गया था। स्टांल में भीषण गर्मी के बाबजुद छात्र - छात्राओं की भारी भीड़ देखी गई। 4 मुस्कान योजना के तहत 14 लोगों को एसपी ने बापस लौटाया फोन खोये मोबाइल फोन को पाकर गदगद हुए लोग 20 शेखपुरा 03 मोबाइल फोन के साथ लोग एसपी के साथ शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता मुस्कान योजना के तहत मंगलवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी के द्वारा मोबाइल फोन खो गये 14 लोगों को उनका मोाबइल खोजकर बापस कराया गया। मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में इन सभी लोगों को मोबाइल बापस कराया गया। मोाबाइल भूला देने वालों में महिला पुलिस कर्मी से लेकर महिला शिक्षक तक का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि टेक्निकल टीम के द्वारा इन मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर खोये मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। इन मोबाइल की कीमत करीब दो लाख रुपया आंकी जा रही है। एसपी ने बताया कि मुस्कान योजना के तहत अबतक तीन दर्जन से अधिक लोगों को मोबाइल फोन दिलाया जा चुका है। एसपी ने कहा कि जिन 14 लोगों को मोबाइल फोन दिलाया गया है वो करीब दो माह पहले ही खोया था। वही पत्रकार जवाहर यादव ने कहा कि उनका मोबाइल फोन दिसंबर माह में ही खो गया है जिसकी शिकायत भी सदर थाना में दर्ज की गई है पर अबतक उनका मोबाइल फोन नहीं मिल पाया है। 5 राज्यस्तरीय ताइक्वांडों में भाग लेंगे 68 खिलाड़ी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता लखीसराय जिला में होने वाले 21 ओर 22 मई को राज्य स्तरीय पांचवी ताइक्वांडों प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा के कुल 68 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ताइक्वांडो एसोसियेसन आंफ शेखपुरा के सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि इन भी खिलाड़ियों को लखीसराय जिला के लिए रवाना कर दिया गया है। चयनित सभी बच्चें विभिन्न केटेगरी में भाग लेंगे। टीम का कोच हर्ष उज्जबल को बनाया गया है। 6 पत्रकार घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता प्रिंट मीडिया के पत्रकार व घाटकुसुम्भा के संवाददाता नीतीश कुमार बाइक हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये है। पत्रकार को इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सोमवार की देर शाम को पुरैना - शेखपुरा रोड में हुआ है। बताया जाता है कि पत्रकार अपने घर से पुरैना से बाइक से शेखपुरा आ रहे थे तभी बरुई गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर इनका बाइक असंतुलित होकर गड्डे में जा गिरा। इस हादसे में पत्रकार को कई जगह गंभीर चोट लगी है। 7 प्रेक्षक और राजनीतिक दलों की मौजुदगी में इवीएम की जांच शुरु 27 मई तक होगा जांच शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वेयर हाउस में मंगलवार से इवीएम की जांच शुरु हो गई है। सुबह सात बजे ही जांच के लिए बनाये गये प्रेक्षक व पंजाव सरकार के बरिष्ठ आईएएस अफसर सकतार सिंह की मौजुदगी में इवीएम की जांच पड़ताल शुरु की गई। इस जांच में कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और इवीएम की जांच को करीब से परखा। डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि पूरे 27 मई तक यह जांच का काम चलेगा। जांच में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन की जांच की जायेगी। इसके साथ ही मांक ड्रील कर इवीएम को शुन्य भी किया जायेगा। जांच के लिए सुरक्षा घेरा इतना सख्त था कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। किसी को भी वेयर हाउस में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। बताते चले कि जिला के दो विधानसभा के लिए यहां 1179 बैलेट यूनिट और 827 कंट्रोल यूनिट मौजुद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।