Chirag Paswan Pays Tribute to Martyr Sikandar Vows to Support Family जवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति : चिराग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsChirag Paswan Pays Tribute to Martyr Sikandar Vows to Support Family

जवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति : चिराग

जवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति : चिरागजवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति : चिरागजवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति :...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
जवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति : चिराग

गांव पहुंचकर चिराग ने दी दिवंगत जवान सिकंदर को श्रद्धांजलि कहा-परिवार की जिम्मेदारी समाज और सरकार दोनों की चिराग ने उठाया जवान के परिवार की मदद का बीड़ा, बच्चे को लिया गोद सरकारी नौकरी और सैनिक स्कूल में दाखिला की मांग को लेकर चिराग ने दिए निर्देश फोटो: चिराग: बिंद प्रखण्ड के उतरथु गांव में मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान। बिंद (नालंदा), निज संवाददाता। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान मंगलवार को बिंद प्रखंड के उतरथू गांव पहुंचे। उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए जवान सिकंदर रावत को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान उनके साथ जमुई सांसद अरुण कुमार भारती, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद रहे। चिराग पासवान ने कहा कि जवान की शहादत केवल एक परिवार की नहीं, पूरे राष्ट्र की क्षति है। जब किसी परिवार का कमाने वाला सदस्य इस तरह देश की सेवा में जान देता है तो उस परिवार पर क्या गुजरती है, इसे हम सभी को समझना होगा। ऐसे परिवारों को केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि व्यवहारिक सहायता की ज़रूरत होती है। पार्टी की ओर से आर्थिक सहयोग दिया गया है। इसके साथ ही दिवंगत जवान के बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बच्चे को पार्टी के कार्यकर्ता ने गोद ली है और उसकी शिक्षा का जिम्मा लिया है। साथ ही, जवान की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने और बच्चों का सैनिक स्कूल में दाखिला कराने को लेकर प्रशासन से बातचीत की जा रही है। चिराग ने समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे परिवारों की मदद में आगे आने की अपील की। स्थानीय प्रशासन को भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विवादित बयान पर चिराग का पलटवार: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया अंसारी पर दिए गए विवादित बयान पर चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो बयान शर्मनाक, अशोभनीय और अक्षम्य है। अगर वो मेरी पार्टी में होते तो मैं उन्हें आजीवन निष्कासित कर देता। सेना देश का गर्व और स्वाभिमान है, और उसे राजनीति का हिस्सा बनाना निंदनीय है। उन्होंने साफ कहा कि वे एनडीए के सहयोगी हैं, इसलिए दूसरे दलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते, लेकिन ऐसे बयान के खिलाफ उनकी राय स्पष्ट और सख्त है। मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट, रमेश कुमार, रामकेश्वर प्रसाद, पप्पु पासवान, अनिल पासवान, श्रवण कुमार, कारू पासवान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।