शादी का झांसा देकर किशोरी का अपहरण
बेतिया में मनुआपुल थाने के एक मोहल्ले से शादी का झांसा देकर एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि पंकज कुमार सिंह नामक युवक ने उसकी बहन का...

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता । मनुआपुल थाने के एक मोहल्ले से शादी का झांसा देकर किशोरी का अपहरण कर लिया है। मामले में किशोरी के भाई ने मनुआपुल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि पंकज कुमार सिंह नामक युवक ने उसकी बहन का अपहरण किया है। उसकी बहन अपने साथ घर से 37 हजार रुपये नकद, पोस्ट ऑफिस और बैंक में रखे रुपये के कागजात साथ लेकर गई है। 16 मई को एक मोबाइल नंबर से उसकी बहन से फोन कर कहवाया गया कि कानूनी कार्रवाई करने पर वह सभी को फंसा देगी। इसके बाद 17 मई को वह अपहरणकर्ताओं से छुपकर रोते हुए फोन की।
लेकिन किसी ने फोन नहीं किया। फोन छीन लिया। इस वजह से उसने अपनी बहन के साथ किसी प्रकार का हादसा होने की आशंका जताई है। एफआईआर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।