शाहरुख खान अपनी इस सेमी हिट फिल्म के एक सीन को मानते हैं इतिहास का सबसे खास, आज भी है फेवरेट
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी इस सेमी हिट फिल्म के एक सीन को दुनिया का सबसे फेवरेट मानते हैं। उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस इमोशनल सीन की चर्चा की थी।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में जबरदस्त, ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। कई ऐसी फिल्में जिन्होंने देश में ही नहीं विदेशों में भी पहचान बनाई। इन्हीं फिल्मों में शानदार परफॉरमेंस के बदौलत शाहरुख इंडस्ट्री के किंग खान बन पाए। उन्होंने कई यादगार किरदार और सीन दिए जो आज तक दिमाग में बसे हुए हैं। बाजीगर का विलेन विक्की मल्होत्रा हो या दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का राज। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख का फेवरेट सीन कौनसा है?
शाहरुख की सबसे खास फिल्म
शाहरुख खान ने अपने करियर में यादगार किरदार निभाए हैं। बहु खास और मुश्किल सीन भी कड़ी मेहनत के बाद शूट किए। एक्टर की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुईं। लेकिन ये ब्लॉकबस्टर फिल्में नहीं बल्कि एक सेमी हिट फिल्म का आखिरी सीन किंग खान का फेवरेट है। हम बात कर रहे हैं फरवरी 1994 में आई फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की। एक प्योर कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म जिसमें शाहरुख खान ने सुनील नाम का किरदार निभाया था।
शाहरुख का फेवरेट सीन
शाहरख खान का किरदार सुनील, सुचित्रा कृष्णमूर्ति के किरदार एना से प्यार करता है। लेकिन फिल्म के अंत में एना दीपक तिजोरी के किरदार क्रिस से शादी कर लेती है। ये शादी का इमोशनल सीन शाहरुख को दुनिया के हर सीन से ज्यादा पसंद है। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मानव जाति के इतिहास में मेरा वो फेवरेट सीन है। लास्ट सीन था जब अंगूठी गुम जाती है। ये सीन असलियत में ऐसे लिखा गया था कि आंखों में आंसू, होठों पे मुस्कान और फिर वो पलटता है कहता है अंगूठी मिल गई। और उसने अपने प्यार का त्याग कर दिया। मैं वो कर नहीं पा रहा था।
बता दें, ये फिल्म कभी हां कभी ना में शाहरुख की परफॉर्मेंस को पसंद किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन एक्टर ने अपनी परफॉरमेंस से अवार्ड जरूर जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।