twinkle Khanna reacts on mawra hocane removal from poster suggest how to take revenge from Pakistan with dhinchaik pooja ट्विंकल खन्ना ने सुझाया पाकिस्तान को मजा चखाने का तरीका, बताया ढिंचैक पूजा ऐसे आ सकती हैं काम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtwinkle Khanna reacts on mawra hocane removal from poster suggest how to take revenge from Pakistan with dhinchaik pooja

ट्विंकल खन्ना ने सुझाया पाकिस्तान को मजा चखाने का तरीका, बताया ढिंचैक पूजा ऐसे आ सकती हैं काम

ट्विंकल खन्ना को जब ये पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी एक्टर्स के फोटोज भारतीय फिल्मों के पोस्टर्स से हटाए गए तो उन्हें एक आइडिया सूझा। उन्होंने ढिंचैक पूजा को पाकिस्तानियों के दिमाग ठिकाने के लिए चुना है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
ट्विंकल खन्ना ने सुझाया पाकिस्तान को मजा चखाने का तरीका, बताया ढिंचैक पूजा ऐसे आ सकती हैं काम

पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है। कुछ के फोटोज फिल्मों के पोस्टर्स से हटाए गए। अब ट्विंकल खन्ना ने पाकिस्तानियों को सबक सिखाने का एक मजेदार तरीका बताया है। उनका कहना है कि कैसे ढिंचैक पूजा की मदद लेकर वहां के लोगों को टॉर्चर किया जा सकता है। ट्विंकल ने यह सब अपने एक कॉलम में लिखा है। इसमें वह करंट अफेयर्स पर फनी और सटायर वाले अंदाज में अपनी राय रखती हैं।

पाकिस्तान एक्टर्स का जिक्र

ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा है, 'सनम तेरी कसम के फिर से रिलीज होने के बाद मैं इसके गाने रिपीट में सुन रही हूं। स्पॉटिफाई ब्राउज करते वक्त मुझे पता चला कि मावरा होकेन (हुसैन) को कवर से एडिट कर दिया गया है। और पड़ताल की तो पता चला कि पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे फवाद खान और माहिरा खान को भी उनके ऑनलाइन पोस्टर्स से हटा दिया गया।'

ट्विंकल को याद आईं ढिंचैक पूजा

ट्विंकल ने लिखा,'मैं अच्छे नागरिक के अपने कर्तव्य से पीछे नहीं रहना चाहती थी तो सुझाव है कि हम सब लोग आबिदा परवीन और फरीदा खानम के सारे गाने फिर से ढिंचैक पूजा से डब करवा सकते हैं। इससे पाकिस्तानियों को वाकई में सबक मिल जाएगा।'

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर फिल्म के लिए विकी कौशल से भिड़े अक्षय? ट्विंकल ने लगाई क्लास

ट्विंकल की बहन से बातचीत

ट्विंकल खन्ना ने अपने सेक्शन में सटायर के रूप में कई टॉपिक्स छुए हैं। उन्होंने नकली पनीर, अक्षय को लेकर उड़ रही अफवाह और ऑपरेशन सिंदूर के समय बहन की सुरक्षा पर भी लिखा है। ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने बहन रिंकी से कहा कि दिल्ली सेफ नहीं है। वह मुंबई आ जाएं। इस पर रिंकी ने जवाब दिया कि वह पीएम मोदी के घर के पास रहती हैं और सेफ फील कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:ट्विंकल ने पाकिस्तानी मिसाइल से बचने के लिए बहन को बुलाया था दिल्ली,मिला ये जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।