bollywood actres tamannaah bhatia house inside pictures, see her bedroom तमन्ना भाटिया का बेडरूम नहीं है किसी बार्बी डॉल हाउस से कम, अंदर से ऐसा दिखता है एक्ट्रेस का घर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनतमन्ना भाटिया का बेडरूम नहीं है किसी बार्बी डॉल हाउस से कम, अंदर से ऐसा दिखता है एक्ट्रेस का घर

तमन्ना भाटिया का बेडरूम नहीं है किसी बार्बी डॉल हाउस से कम, अंदर से ऐसा दिखता है एक्ट्रेस का घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का घर किसी बार्बी डॉल के हाउस से कम नहीं है। घर छोटा है लेकिन बेहद खूबसूरत है जिसे उनके पिता ने सजाया है।अ एक्ट्रेस अक्सर अपना अधिकतर समय अपने बेडरूम और लिविंग रूम में बिताना पसंद करती हैं।

Usha ShrivasTue, 20 May 2025 11:23 PM
1/7

तमन्ना भाटिया का घर

तमन्ना भाटिया अपने आइटम नंबर्स के साथ कमाल कर रही हैं। फिल्मों की हीरोइन असल जिंदगी में बेहद साधा लाइफ जीती हैं। ये है उनका छोटा लेकिन आलीशान घर। अपने फ्री टाइम में एक्ट्रेस अपना अधिक समय यहीं बिताती हैं।

2/7

लिविंग एरिया

सोफा, ग्लास सेंटर टेबल और विंडो से छनती नैचुरल लाइट से ये रूम कॉफी के साथ आराम के लिए परफेक्ट है। क्रिम रंग की दीवारें और कंट्रास्टिंग ग्रे कुशन से सॉफ्ट, मॉडर्न वाइब बनता है।

3/7

डाइनिंग एरिया

ओवल ब्लैक टेबल और व्हाइट चेयर्स के कॉम्बिनेशन से सिंपल पर स्टाइलिश डाइनिंग सेटअप तैयार हुआ है। बड़े पैनोरमिक विंडो के साथ बैठकर खाने का अनुभव और भी खुशनुमा लगता है।

4/7

किचन काउंटर

ब्लैक मार्बल काउंटरटॉप और हाई बैक चेयर्स से ये स्पेस शॉप-स्टाइल बार जैसी फील देता है। स्टोन टेक्सचर वाली बैकग्राउंड वॉल से लग्जरी लाइफस्टाइल का एहसास होता है।

5/7

ड्रेसिंग रूम

बड़े ग्लास पैनल और पिंकी-फ्लोरल पर्दों के बीच मेकअप टेबल व स्मार्टफोन लाइट्स का कॉम्बो। ये कोना ब्यूटी रूटीन के साथ कंटेंट क्रिएशन के लिए भी परफेक्ट लग रहा है।

6/7

बेडरूम

लो-फ्रेम प्लेटफ़ॉर्म बेड और पर्सनल फैमिली पोर्ट्रेट से ये रूम इंटिमेट वॉर्मथ देता है। गुलाबी शीर पर्दों और गोल्डन वॉलपेपर से रोमांटिक, ड्रीमी और बार्बी डॉल स्टाइल तैयार किया हुआ है।

7/7

पेरेंट्स

तमन्ना के घर को उनके मम्मी पापा ने ही सजाया है। एक्ट्रेस अपने फ्री टाइम में इस किचन काउंटर के पास अपने पेरेंट्स के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। ( ये सभी तस्वीरें एशियन पेंट्स की तरफ से प्रेजेंट वीडियोग्राफी नाम के यूट्यूब चैनल से ली गईं हैं।)