तमन्ना भाटिया अपने आइटम नंबर्स के साथ कमाल कर रही हैं। फिल्मों की हीरोइन असल जिंदगी में बेहद साधा लाइफ जीती हैं। ये है उनका छोटा लेकिन आलीशान घर। अपने फ्री टाइम में एक्ट्रेस अपना अधिक समय यहीं बिताती हैं।
सोफा, ग्लास सेंटर टेबल और विंडो से छनती नैचुरल लाइट से ये रूम कॉफी के साथ आराम के लिए परफेक्ट है। क्रिम रंग की दीवारें और कंट्रास्टिंग ग्रे कुशन से सॉफ्ट, मॉडर्न वाइब बनता है।
ओवल ब्लैक टेबल और व्हाइट चेयर्स के कॉम्बिनेशन से सिंपल पर स्टाइलिश डाइनिंग सेटअप तैयार हुआ है। बड़े पैनोरमिक विंडो के साथ बैठकर खाने का अनुभव और भी खुशनुमा लगता है।
ब्लैक मार्बल काउंटरटॉप और हाई बैक चेयर्स से ये स्पेस शॉप-स्टाइल बार जैसी फील देता है। स्टोन टेक्सचर वाली बैकग्राउंड वॉल से लग्जरी लाइफस्टाइल का एहसास होता है।
बड़े ग्लास पैनल और पिंकी-फ्लोरल पर्दों के बीच मेकअप टेबल व स्मार्टफोन लाइट्स का कॉम्बो। ये कोना ब्यूटी रूटीन के साथ कंटेंट क्रिएशन के लिए भी परफेक्ट लग रहा है।
लो-फ्रेम प्लेटफ़ॉर्म बेड और पर्सनल फैमिली पोर्ट्रेट से ये रूम इंटिमेट वॉर्मथ देता है। गुलाबी शीर पर्दों और गोल्डन वॉलपेपर से रोमांटिक, ड्रीमी और बार्बी डॉल स्टाइल तैयार किया हुआ है।
तमन्ना के घर को उनके मम्मी पापा ने ही सजाया है। एक्ट्रेस अपने फ्री टाइम में इस किचन काउंटर के पास अपने पेरेंट्स के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। ( ये सभी तस्वीरें एशियन पेंट्स की तरफ से प्रेजेंट वीडियोग्राफी नाम के यूट्यूब चैनल से ली गईं हैं।)