Investigation Launched into Allegations of Urea and Salt Application on 125 Mango Trees in Bijnor शिकायत: 125 आम के पेड़ों जड़ों में डाला यूरिया और नमक , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInvestigation Launched into Allegations of Urea and Salt Application on 125 Mango Trees in Bijnor

शिकायत: 125 आम के पेड़ों जड़ों में डाला यूरिया और नमक

Bijnor News - बिजनौर में जैन फार्म में 125 आम के पेड़ों की जड़ में यूरिया और नमक डालने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर सैंपल लिए और जांच के लिए कमेटी गठित की। मामले की गहराई से जांच की जाएगी। जैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
शिकायत: 125 आम के पेड़ों जड़ों में डाला यूरिया और नमक

बिजनौर। जैन फार्म में 125 आम के पेड़ों की जड़ में भारी मात्रा में यूरिया और नमक मिलाकर डालने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार शाम इसकी जानकारी होते ही एसडीएम, वन रेंजर महेश गौतम और जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा मौके पर पहुंचे। रेंजर महेश गौतम ने कहा कि डीएफओ के संज्ञान में मामला डाल दिया गया है और जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। रेंजर महेश गौतम ने कहा कि नमक और यूरिया डालकर पेड़ों में डाला गया, जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। बिजनौर जिला मुख्यालय पर वर्धमान डिग्री कालेज के सामने जैन फार्म में आम के पेड़ों को सूखाने के प्रयास की शिकायत मंगलवार को एसडीएम और वन विभाग से की गई।

शिकायत मिली कि आम के हरे भरे 125 पेड़ों की जड़ में नमक और यूरिया मिलाकर डाला गया। शिकायत पर मंगलवार शाम रेंजर महेश गौतम और जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा जैन फार्म पहुंचे तो उन्हें आम के पेड़ों की जड़ में यूरिया और नमक मिला। दोनों अधिकारियों ने सैंपल ले लिए हैं। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि मौखिक शिकायत हुई थी, उन्होंने और डीएचओ ने जाकर देखा तो 125 आम के पेड़ों में भारी मात्रा में यूरिया में नमक मिलाकर जड़ में डाला गया है। डीएफओ के संज्ञान में मामला डाल दिया गया है। एसडीएम सदर, क्षेत्रीय वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी। ------------ वर्जन................. जैन फार्म में आम के पेड़ों में यूरिया व नमक डालने की शिकायत पर टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल के लिए गए थे। मामले में कृषि विभाग को सैंपल लेकर जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अवनीश कुमार, एसडीएम सदर बिजनौर। जैन फार्म के मालिकों ने आम के पेड़ों को सूखाने के लिए यूरिया और नमक डाला है। शिकायत पर जाकर सैंपल ले लिया है। एक कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी में एक्सपर्ट शामिल होंगे और जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। -राम नरायन वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी बिजनौर। ---------- आम के पेड़ों को सूखाने के लिए उनकी जड़ में यूरिया और नमक मिलाकर डालने का मामला संज्ञान में नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएंगी। -अभिनव राज, डीएफओ बिजनौर। -------- आम की सीजन है, फलों की बढ़वार के लिए यूरिया डाला गया था, जो कि एक आम प्रक्रिया है। सभी किसान इसका इस्तेमाल करते हैं। नमक वाली बात निराधार है। किसी ने कोई साजिश की है। -मोहित देशवाल, मैनेजर जैन फार्म हाउस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।