ताइक्वांडो में अंकुज को मिला स्वर्ण पदक
Bijnor News - कोतवाली देहात में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। ओम...

कोतवाली देहात। ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालय द्वारा के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।। प्रतियोगिता का आयोजन एसएम अकादमी किरतपुर में हुआ था।प्रधानाचार्य डॉ सरजीत सिंह ने बताया कि बिजनौर जिले के 45 विद्यालय में ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट को तृतीय स्थान प्राप्त करना बड़े ही गर्व की बात है। प्रतियोगिता में ओम इंटरनेशनल स्कूल की टीम में अकुंज को स्वर्ण पदक, मोहम्मद अर्श स्वर्ण पदक, ध्रुव कुमार रजत पदक, सौरभ कांस्य पदक, चित्रांश कांस्य पदक, ध्रुव कांस्य पदक, अर्पित कांस्य पदक, वेदांत प्रताप को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।