Carcasses of two tigers found in Kalagarh range of Corbett Tiger Reserve कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में मिला 2 बाघों का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCarcasses of two tigers found in Kalagarh range of Corbett Tiger Reserve

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में मिला 2 बाघों का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में बाघ के दो शावकों के शव मिलने से हडकंप मच गया। प्रथम दृष्टया शावकों का किसी नर बाघ द्वारा शिकार किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Pawan Kumar Sharma बिजनौरTue, 20 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में मिला 2 बाघों का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघ के दो शावकों के शव मिलने से हडकंप मच गया। प्रथम दृष्टया शावकों का किसी नर बाघ द्वारा शिकार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि शावकों की मौत के वास्तविक कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगने की बात कही गई है। पशु चिकित्सकों तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा इन शवों के करीब एक पखवाड़ा पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाघ के शावकों के अंगों के सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

मंगलवार सुबह काम्बिंग के दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज की लक्कड़ घाट बीट के धारा कंपार्टमेंट संख्या एक में मैगजीन स्रोत के समीप बाघ के शावक का शव पड़ा मिला। इसी दौरान करीब सौ कदम दूर मैगजीन स्रोत के दूसरे छोर पर बाघ के शावक का एक अन्य शव पड़ा मिला। शावकों के शव सड़ी गली अवस्था में थे तथा उनके नाखून, दांत, खाल तथा हडिडयों सहित शरीर के अन्य सभी अंग गल चुके थे।

वनकर्मियों तथा अधीनस्थों सहित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा तथा उप वनसंरक्षक बिन्दर पाल घटनास्थल पर पहुंचे। एनटीसीए द्वारा निर्धारित मानकों के तहत गठित पैनल के सदस्यों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक राजीव कुमार तथा हिमांशु ,पांडेय द्वारा बाघ शावकों के शवों का निरीक्षण करके सैंपल एकत्र किए गए। पशु चिकित्सको द्वारा मृत बाघ शावकों की उम्र 6 से 8 महीने बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:सोरों बनेगा अगला तीर्थ नगरी मॉडल, काशी-अयोध्या की तर्ज पर होगा कासगंज का विकास
ये भी पढ़ें:यूपी के सभी चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद, योगी सरकार ने लिया फैसला

पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक उपनिदेशक राहुल मिश्रा, कालागढ़ के उप वनसंरक्षक बिन्दर पाल, रेंजर मनीष कुमार सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में बाघ के शावकों के शवों के अवशेष जलाकर नष्ट कर दिए गए। घटना स्थल के आसपास सघन कॉम्बिग की जा रही है। मृत शावकों के शरीर के अंगों के सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |