did nancy tyagi lie about her cannes 2025 outfit neha bhasin posted proof Mumbai store reveals she bought in 25000 rs नैंसी त्यागी ने Cannes में पहनी ड्रेस पर बोला झूठ? नेहा भसीन ने दिए सबूत; बनाई नहीं, 25 हजार में खरीदी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdid nancy tyagi lie about her cannes 2025 outfit neha bhasin posted proof Mumbai store reveals she bought in 25000 rs

नैंसी त्यागी ने Cannes में पहनी ड्रेस पर बोला झूठ? नेहा भसीन ने दिए सबूत; बनाई नहीं, 25 हजार में खरीदी

नैंसी त्यागी ने बीते साल कान फिल्म फेस्टिवल में सनसनी मचा दी थी। इस बार उनका आउटफिट कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है। दरअसल सिंगर नेहा भसीन ने सबूत दिए हैं कि नैंसी ने कान वाला ड्रेस खुद नहीं बनाया बल्कि खरीदा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
नैंसी त्यागी ने Cannes में पहनी ड्रेस पर बोला झूठ? नेहा भसीन ने दिए सबूत; बनाई नहीं, 25 हजार में खरीदी

नैंसी त्यागी का कान 2025 का लुक विवाद में आ गया है। बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन का कहना है कि नैंसी का दावा झूठ है कि उन्होंने कान के लिए अपनी ड्रेस डिजाइन की। उन्होंने यह ड्रेस मुंबई के एक स्टोर से खरीदी है। इतना ही नहीं नेहा भसीन ने अपनी एक फोटो भी लगाई है जिसमें वह खुद वैसा आउटफिट पहने हुए हैं। वहीं स्टोर की मालिक ने बताया कि नैंसी ने 25 हजार रुपये में वो ड्रेस कान फिल्म फेस्टिवल के पहले खरीदी थी।

नेहा ने दिए ये सबूत

नेहा भसीन ने संडे को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लगाया था। इसमें नैंसी और नेहा की तस्वीरें है। नैंसी की फोटो पर नेहा ने लिखा है, यह कोर्सेट काफी जाना-पहचाना लग रहा है। अपनी फोटो पर उन्होंने लिखा है, ये तो एकदम ऐसा है। फोटो में दिख रहा है कि नेहा और नैंसी दोनों के कोर्सेट सिमिलिर हैं। जिनमें क्रिस्टल और पर्ल डिटेलिंग है। नेहा ने उसी कोर्सेट में दूसरी मॉडल की फोटो भी पोस्ट की है। बस सबने उस कोर्सेट को स्टाइल अलग तरीके से किया है। नैंसी ने इसे न्यूड केप के साथ पहना है।

नैंसी त्यागी ने पहनी खऱीदी ड्रेस

क्या बोलीं स्टोर की ओनर

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब द सोर्स बॉम्बे की फाउंडर सुरभि गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कन्फर्म किया कि नैंसी ने ड्रेस उनकी ही दुकान से खरीदी थी। वह बोलीं, 'नैंसी ने दावा किया है कि यह ड्रेस उन्होंने खुद सिली जबकि हमसे खरीदी है। उन्होंने ड्रेस हमारे मुंबई स्टोर से खरीदी है। हमें कोई दिक्कत नहीं है कि उन्होंने खरीदी। उन्होंने खरीद ली तो वह इसके साथ कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं पर ये हमारी डिजाइन है। हम कुछ सामाना ऐसे ही नहीं देते न कोलैबोरेशन करते हैं। उन्होंने यह खुद नहीं सिली,जैसा कि उन्होंने क्लेम किया। उन्होंने जो केप पहना है, वो मेरा नहीं है, शायद उन्होंने वही बनाया होगा।' सुरभि ने बताया कि नैंसी ने कान के पहले यह आउटफिट 25000 रुपये में खरीदा था। खबर लिखे जाने तक नैंसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया

नैंसी ने ड्रेस के बारे में क्या लिखा
नैंसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस आउटफिट के बारे में लिखा था, 'ये कलर मेरी मम्मी का फेवरिट है, इसलिए इस बार डिसाइड किया कि इसी कलर में ड्रेस करूं। इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा और मैं लास्ट मोमेंट तक तैयारी में लगी रही क्योंकि ड्रेस काफी हेवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे, आप सबके बिना यह मोमेंट वापस इतना स्पेशल नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।