बीहट मध्य विद्यालय में सात दिवसीय भाषा समर कैंप शुरू
फोटो नं. 07, बीहट मध्य विद्यालय में सात दिवसीय भाषा समर कैंप में शामिल बच्चे।मिल बच्चे। बीहट, निज संवाददाता। बच्चों में आत्मविश्वास, सौहार्द्रपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ समूह संवाद के कौशल विकास के लिए...

बीहट, निज संवाददाता। बच्चों में आत्मविश्वास, सौहार्द्रपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ समूह संवाद के कौशल विकास के लिए बीहट मध्य विद्यालय में सात दिवसीय भाषा कैंप की शुरुआत सोमवार को हुई है। कक्षा 3 से लेकर 8 तक के कुल 127 बच्चे भाषा समर कैंप में भाग ले रहे हैं। बच्चों में संचार कौशल को बढ़ावा देने तथा उन्हें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के उद्देश्य से भाषा समर कैंप की शुरूआत की गई है। एचएम रंजन कुमार ने भाषा समर कैंप के उद्घाटन के मौके पर कहा कि बुनियादी संचार कौशल केवल भाषा की अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि सोचने, समझने, संवाद करने और स्वयं को प्रस्तुत करने की ऐसी आधारशिला है जिसपर समग्र विद्यार्थी जीवन की सफलता निर्भर करती है।
अनुपमा सिंह के संयोजकत्व में तथा फैसिलिटेटर विद्यालय की विशिष्ट शिक्षक प्रीति कुमारी तथा सोनम कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चे अगले सात दिनों तक विविध शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों के जरिये बुनियादी संचार कौशल विकास का गुर सीखेंगे। उद्घाटन सत्र में बच्चों को प्रेरक कलात्मक विधाओं के साथ स्थानीय सांस्कृतिक चेतना से रू-ब-रू कराने का कार्य इप्टा के बिहार राज्य अध्यक्ष अमरनाथ सिंह तथा जिले के लब्धप्रतिष्ठ रंगकर्मी गणेश गौरव ने किया। दोनों रंगकर्मियों ने मध्य विद्यालय बीहट के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चे बुनियादी संचार कौशल से हुनरमंद होकर शिक्षा को अधिक जीवंत और उपयोगी बनाने की दिशा में नजीर पेश करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।