बलिया में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का बलिया में स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक के समीप उन्हें फूल माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई प्रमुख...

बलिया, एक संवाददाता। मंगलवार को सड़क मार्ग से पटना से सहरसा जाने के क्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का साहेबपुर कमल विधानसभा क्षेत्र के बलिया एनएच 31 स्थित स्टेशन चौक के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रूदल राय, वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर मेहता, नगर अध्यक्ष मो. शाहिद अधिवक्ता, जिला 20 सूत्री सदस्य मो. अब्दुल्ला, जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, जिला किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरफराज आलम, युवा नगर अध्यक्ष मो. ताज आलम, प्रदेश युवा महासचिव मुन्ना महतो, नीरज पाली, बैकुंठ सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मो. अफजल सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।