105 सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
फोटो नं. 14, बरौनी में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सेविकाएं।में मंगलवार को बरौनी सीडीपीओ कार्यालय के उपरी तल में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हु

बीहट, निज संवाददाता। समाज कल्याण विभाग एवं आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बरौनी सीडीपीओ कार्यालय के उपरी तल में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि बरौनी तथा बीहट नगर परिषद के कुल 316 आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविकाओं को तीन गु्रप में बांटकर तीन चरणों में तीन दिनों का गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है। पहले चरण के प्रशिक्षण शिविर का समापन 19 मई को हुआ तथा दूसरे चरण का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ है। पोषण के साथ पढ़ाई की अवधारणा पर आधारित प्रशिक्षण कैंप में सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं का पोषण, तीन साल तक के बच्चों की देखभाल, साफ-सफाई के अलावे शारीरिक एवं मानसिंह विकास, तीन से छह वर्ष तक के आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का पोषण सहित पढ़ाई पर ध्यान, किशोरी में होने वाली शारीरिक परिवर्तन, धातृ महिलाओं की देखरेख से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मौके पर एलएस आरती सिन्हा, शोभा कुमारी, रीना कुमारी, अर्चना, पीरामल के प्रतिनिधि अर्पित कुमार, कार्यपालक सहायक विवेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।