संजात पंचायत के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी
भगवानपुर के संजात पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध होने के बावजूद पंचायत सरकार भवन का निर्माण हरिचक गांव में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस निर्माण के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है। उनका...

भगवानपुर। संजात पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बाबजूद पंचायत मुख्यालय से दूर पंचायत सरकार भवन का निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन अंचल कार्यालय पर मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा।अनशनकारियो ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद सारे नियम को ताक पर रख कर पंचायत से दूर हरिचक गांव के वार्ड संख्या 12 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।यह जनहित के विरुद्ध है। जब तक उक्त निर्माण पर रोक नहीं लगाया जाएगा।आमरण अनशन जारी रहेगा।आमरण अनशन पर बैठने वालों में श्रीचरण शर्मा, संतोष कुमार चौरसिया, राजेश ईश्वर, श्याम किशोर मिश्र उर्फ कंचन मिश्र, देवबालक चौधरी, पंकज कुमार साह, अभिषेक कुमार, कृष्णनंदन चौरसिया,भुगमेश्वर पासवान आदि शामिल है।इधर
अनशनकारियों के समर्थन में संजात पंचायत के दर्जनों ग्रामीण भी अनशन स्थल पर दिनभर जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।