Villagers Protest Against Panchayat Building Construction Far from Headquarters संजात पंचायत के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVillagers Protest Against Panchayat Building Construction Far from Headquarters

संजात पंचायत के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

भगवानपुर के संजात पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध होने के बावजूद पंचायत सरकार भवन का निर्माण हरिचक गांव में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस निर्माण के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
संजात पंचायत के ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

भगवानपुर। संजात पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बाबजूद पंचायत मुख्यालय से दूर पंचायत सरकार भवन का निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन अंचल कार्यालय पर मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा।अनशनकारियो ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद सारे नियम को ताक पर रख कर पंचायत से दूर हरिचक गांव के वार्ड संख्या 12 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।यह जनहित के विरुद्ध है। जब तक उक्त निर्माण पर रोक नहीं लगाया जाएगा।आमरण अनशन जारी रहेगा।आमरण अनशन पर बैठने वालों में श्रीचरण शर्मा, संतोष कुमार चौरसिया, राजेश ईश्वर, श्याम किशोर मिश्र उर्फ कंचन मिश्र, देवबालक चौधरी, पंकज कुमार साह, अभिषेक कुमार, कृष्णनंदन चौरसिया,भुगमेश्वर पासवान आदि शामिल है।इधर

अनशनकारियों के समर्थन में संजात पंचायत के दर्जनों ग्रामीण भी अनशन स्थल पर दिनभर जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।