DTO Seizes Two Tractors Carrying Bricks Near Kodarma Checkpoint ईटा लदा दो ट्रैक्टर धाराया,लगी फाइन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDTO Seizes Two Tractors Carrying Bricks Near Kodarma Checkpoint

ईटा लदा दो ट्रैक्टर धाराया,लगी फाइन

कोडरमा थाना क्षेत्र के चेकनाका के समीप डीटीओ विजय सोनी ने ईटा लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर बिहार से कोडरमा आ रहे थे। एक ट्रैक्टर पर फाइन जमा करने के बाद उसे छोड़ दिया गया, जबकि दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 21 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
ईटा लदा दो ट्रैक्टर धाराया,लगी फाइन

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के चेकनाका के समीप डीटीओ विजय सोनी ने ईटा लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। उक्त दोनों वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। बताया जाता है कि दोनों ट्रैक्टर बिहार से ईटा लेकर कोडरमा की तरफ आ रहे थे, तभी चेकनाका के समीप रोक कर वाहन की कागजात की मांग की गई। इधर डीटीओ विजय सोनी ने बताया कि दो वाहनों को पकड़ा गया था, जहां एक वाहन के द्वारा फाइन जमा करने के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं फिलहाल दूसरे वाहन ने फाइन नहीं दिया है, फाइन देने के बाद छोड़ दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।