साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में ठाकुर आदित्य ने जीता स्वर्ण पदक
जापान में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हुआ चयन फारबिसगंज, एक संवाददाता अररिया

जापान में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हुआ चयन फारबिसगंज, एक संवाददाता अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ी व सेवानिवृत्त अपर जिला व सत्र न्यायाधीश वशिष्ट प्रसाद सिंह एवं के पुत्र किरण देवी के पुत्र ठाकुर आदित्य ने 13 वें साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिजनों सहित भारत देश का नाम रोशन किया है। उक्त अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता बीते 17 और 18 मई को यूपी के मेरठ शहर में संपन्न हुई, जिसमें दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पंजाब,कोलकाता, तेलंगाना और उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से करीब 5 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। रेंशी एडवोकेट शमसाद अंसारी के कुशल मार्गदर्शन में आदित्य ने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए राज्य के अन्य प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए अपने वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
आदित्य को स्वर्ण पदक भारत के दो सम्मानित कराटे मास्टर्स, शिहान हसरत अली खान और शिहान सिराज अहमद द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही ठाकुर आदित्य ने आगामी 9 और 10 अगस्त को जापान के टोक्यो शहर में होने वाली वर्ल्ड हाकुआकाई कराटे चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का स्थान भी अर्जित कर लिया है। इस मौके पर टीएमएए-शोतोकान भारत शाखा के संचालक हांशी टाइगर नसीम खान एवं बिहार स्टेट चीफ ऑफ़ टीएमएए-एसकेएआई एवं सह सचिव अररिया जिला कराटे एसोसिएशन के रेंशी एडवोकेट शमशाद अंसारी ने इस बड़ी जीत पर अपने छात्र आदित्य को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर ठाकुर आदित्य की इस शानदार सफलता पर पूरे अररिया जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है। खेलप्रेमी तमालसेन, डीएसपी मुकेश कुमार साहा, अररिया डीएसपी, रामपुकार सिंह, डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,बुलबुल यादव,सेंसई मेराज, सेंसई सत्या ठाकुर,सेंसई रामदेव लोहारा,सेंसई अदनान केसर खान,सेंसई काजल कुमारी, सेंसई अंकित केशरी,सेंसई शिवा कपड़िया, दिवाकर चौरसिया,सुजीत कुमार,ज्योति सिंह,अनिल अग्रवाल,खुर्शीद खान, कविता खान,अजित सिन्हा, पियुष अग्रवाल,हरीश अग्रवाल, वाशु विश्वास,राशिद जुनैद,पिन्टू गोयल,आदर्श गोयल,टाइगर फिरोज इत्यादि ने ठाकुर आदित्य को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।