RJD Strengthens Organizational Structure Ahead of Elections in Jharkhand जनमानस की आवाज बुलंद करने के लिए राजद संगठन को सशक्त बनाने की जरूरत: इंद्रदेव , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRJD Strengthens Organizational Structure Ahead of Elections in Jharkhand

जनमानस की आवाज बुलंद करने के लिए राजद संगठन को सशक्त बनाने की जरूरत: इंद्रदेव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड में पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक मजबूती के लिए चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की है। राजद के निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने कमेटियों के गठन के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 21 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
जनमानस की आवाज बुलंद करने के लिए राजद संगठन को सशक्त बनाने की जरूरत: इंद्रदेव

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल सांगठनिक मजबूती के लिए पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर जुट गई है। राजद के झारखंड प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने पंचायत से लेकर प्रदेश तक कमेटी के गठन को लेकर निर्देश जारी कर दी है। चुनाव प्रक्रिया के जरिये पंचायत प्रखंड और जिलास्तर,प्रदेश तक कमेटी का गठन किया जाना है। कोडरमा जिला में सांगठनिक चुनाव को लेकर इंद्रदेव ठाकुर को चुनाव प्रभारी, जबकि सह चुनाव प्रभारी भोला साहू को बनाया गया है। मंगलवार को राजद के चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर ने झुमरीतिलैया विशुनपुर रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय पहुंचे,जहां पार्टी नेताओं ने पुष्पगुच्छ व गमछा देकर सम्मानित किया।

चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर सांगठनिक गतिविधि को आगे बढ़ाती है। पार्टी के संविधान का पालन कर सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर जिलास्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर कर्मठ, ईमानदार और संघर्षरत कार्यकर्ताओ को जिम्मेवारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजद आम जनमानस और गरीबों दलितों, पिछडों, अल्पसंख्यक समाज समेत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में आवाज बुलंद करती है। उन्होंने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप के दिशा निर्देश में तय सीमा में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर का चुनाव के लिए हर प्रखंड, नगर निकाय, नगर पंचायत के लिए प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है। चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ बैठक आयोजित कर शीघ्र ही प्रखंडवार चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। राजद का सांगठनिक चुनावी कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी ने विगत दिनों सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी की है। इसके अनुसार 15 मई से 23 मई तक प्राथमिक व पंचायत इकाई का चुनाव होगा। जबकि 31 मई से 2 जून तक प्रखंड ईकाई 5 जून से 11 जून तक जिला ईकाई और 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा इसके तहत सतगावां प्रखंड में सरफराज नवाज खान-प्रभारी,बबलू यादव सह प्रभारी, मरकच्चो प्रखंड में शैलेंद्र कुमार प्रभारी,उपेंद्र यादव सह प्रभारी, डोमचांच ग्रामीण में महेंद्र यादव-प्रभारी, मो. मुबारक सह प्रभारी, डोमचांच नगर में घनश्याम तुरी प्रभारी,जैकी यादव सह प्रभारी, कोडरमा ग्रामीण में डॉ. जावेद अख्तर प्रभारी,अशोक यादव सह प्रभारी, कोडरमा नगर में महेश यादव प्रभारी,चरणजीत सिंह, कुलदीप यादव सह प्रभारी, झुमरी तिलैया नगर में कन्हाय यादव प्रभारी, रघुनाथ दास सह प्रभारी, चंदवारा प्रखंड में भीम यादव प्रभारी, शिवशंकर वर्णवाल सह प्रभारी, जयनगर प्रखंड में राजेंद्र यादव प्रभारी, अजय शर्मा सह प्रभारी बनाये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।