Kislaya Jha Achieves 44th Rank in UPSC IFS Exam Brings Glory to Farbisganj यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा में किसलय ने लहराया परचम, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKislaya Jha Achieves 44th Rank in UPSC IFS Exam Brings Glory to Farbisganj

यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा में किसलय ने लहराया परचम

44वां रेंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन फारबिसगंज, एक संवाददाता। संघ लोक सेवा

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 21 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा में किसलय ने लहराया परचम

44वां रेंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन फारबिसगंज, एक संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस- 2024) का फाइनल परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस परिणाम में फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा के किसलय झा ने पूरे देश में 44 वां रैंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है। यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में सफल किसलय ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। किसलय ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के मुताबिक तैयारी करें।

किसलय के पिता विशुद्धानंद झा दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर व मां सोनी झा होम मेकर हैं। किसलय के बड़े पापा पूर्व कस्टम उपायुक्त सह जीएसटी अधिकारी विवेकानंद झा एवं श्रीनगर अंचल में कार्यरत अंचलाधिकारी बिद्यानंद झा ने किसलय की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की है। मालूम हो कि किसलय की बहन अदिति ने वर्ष 2023 में विश्व की सबसे बड़ी बैंक जेपी मॉर्गन में इंजीनियर बन कर कीर्तिमान स्थापित किया था, वहीं अब किसलय की इस सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। दिल्ली के सलवान पब्लिक स्कूल के छात्र किसलय के इस सफलता पर उनके पैतृक गाँव परवाहा में खुशी का माहौल है। किसलय के इस सफलता पर पूर्व विधायक लक्ष्मी मेहता, मायानंद ठाकुर,अनूप जयसवाल, डॉ. हरेंद्र मिश्र, सुभाष मिश्र, दिलीप पटेल, इन्द्रकांत ठाकुर, अविनाश आनंद,आयुष अग्रवाल,क्रांति कुँवर,कलपु केसरी,पुनियानंद मंडल, रंजीत शर्मा,परमानंद मंडल आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।