फारबिसगंज के दर्शन गोलछा ने अमेरिका में लहराया परचम
कंप्यूटर एंड डाटा साइंसेज परीक्षा में 97.5 फीसदी अंक किया प्राप्त फारबिसगंज, एक संवाददाता। सिविल

कंप्यूटर एंड डाटा साइंसेज परीक्षा में 97.5 फीसदी अंक किया प्राप्त फारबिसगंज, एक संवाददाता। सिविल सोसाइटी,फारबिसगंज के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मांगीलाल गोलछा के सुपौत्र दर्शन गोलछा ने अमेरिका में पिछले दिनों संपन्न हुई बैचलर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर एंड डाटा साइंसेज परीक्षा में 97.5 फीसदी अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे फारबिसगंज का नाम अमेरिका में रोशन किया है। दर्शन गोलछा फारबिसगंज के एक प्रतिष्ठित औद्योगिक ओर व्यवसायिक घराने के पैशे से चार्टर अकाउंटेंट मनीष गोलछा एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संगीता गोलछा के एकमात्र पुत्र हैं। दर्शन वर्तमान में अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कोंसिन, शिकागो में अध्ययनरत है।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिलीगुड़ी के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल से करने के बाद हाई स्कूल की शिक्षा नई दिल्ली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की तथा फिर उच्चतर शिक्षा के लिए अमेरिका चले गये। दर्शन की दादी मीना देवी का कहना है कि वह बचपन से ही काफी मेधावी छात्र था तथा पढ़ाई के प्रति काफी लग्नशील था। दर्शन की इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरे जिलेवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केशरी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा,तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद,समाजसेवी मोतीलाल शर्मा,पूनम पांडिया, श्याम महेश्वरी,वाहिद अंसारी, सुशील घोषल आदि ने दर्शन को बधाई दी है। वहीं स्थानीय राखेचा हाऊस में फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के द्वारा दर्शन गोलछा की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुखदेव पासवान,सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा,सचिव विनोद सरावगी, संरक्षक बच्छराज राखेचा, आजादशत्रु अग्रवाल, फारबिसगंज केमिस्टस एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, फारबिसगंज मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव सुभाष अग्रवाल,जुट एशोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष भंवरलाल डाकलिया, समाजसेवी चंदन भगत आदि ने दर्शन गोलछा को माला पहनाकर तथा उनका मुंह मीठा करा कर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के कामना की। इस सम्मान से अभिभूत दर्शन गोलछा ने भावविभोर होते हुए कहा की भविष्य में उसका लक्ष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने का है,इसके बाद वह भारत आकर अपनी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।