फारबिसगंज के विभिन्न पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य जारी
फारबिसगंज,एक संवाददाता। भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर फारबिसगंज अंचल अंतर्गत अभी 24 मौजा का

फारबिसगंज,एक संवाददाता। भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर फारबिसगंज अंचल अंतर्गत अभी 24 मौजा का त्रिसीमाना,बस्ती,बाउंड्री सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया है।इसके पश्चात किस्तवार भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। भूमि सर्वेक्षण कानूनगो विमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की भूमि सर्वेक्षण कार्य लगातार चल रहा है। रैयतों को चाहिए ससमय स्वघोषित पत्र जमा करें। कहा की फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में उनके उपस्थिति में मौजा हंसकोषा,खुर्द मौजा थाना संख्या 124 का त्रिसीमाना पूर्ण किया गया। संबंधित मौजा गडहा थाना संख्या 123, परवाहा थाना संख्या 128 का भी 2 त्रिसीमाना का सत्यापन कार्य किया गया। सभी मौजा में त्रिसीमाना,बाउंड्री का सत्यापन पश्चात किस्तवार प्रारंभ किया जाएगा।
सभी रैयत भू-धारी से किस्तवार पराक्रम में अनुरोध है कि अपना-अपना भूमि पर उपस्थित होकर अपने भूमि का विशेष सर्वेक्षण में नया नक्शा का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर अमीन गोपाल कुमार,अभय कुमार, तेजस्वी सिंह,अमित कुमार,शैलेन्द्र गुप्ता,अभिजीत कुमार,सोनम सिंह,ज्योति कुमारी, ईटीएस संचालक मनीष कुमार आदि उपस्थित थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।