Tribute to Martyr Rajesh on 7th Death Anniversary at Behat Memorial सातवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद राजेश , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTribute to Martyr Rajesh on 7th Death Anniversary at Behat Memorial

सातवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद राजेश

बीहट में परिजनों और ग्रामीणों ने नक्सली हमले में शहीद राजेश की सातवीं पुण्यतिथि पर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद राजेश का चित्र रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उनके परिवार ने इस अवसर पर स्मृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
सातवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद राजेश

बीहट। परिजनों तथा ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहादत देने वाले शहीद राजेश को उनकी सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। बीहट में नेशनल हाईवे किनारे स्थित शहीद राजेश द्वार को फूल माला से सजाकर द्वार के समीप शहीद राजेश का तैलचित्र रखकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद राजेश के पिता नवल किशोर सिंह, पत्नी स्वीटी कुमारी, पुत्र 13 वर्षीय ऋषभ, 12 वर्षीय ऋषिराज तथा पुत्री 11 वर्षीय परी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने शहीद राजेश स्मृति द्वार का निर्माण कार्य कराया है और उसके बाद शहीद राजेश के शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष परिजन एवं ग्रामीण श्रद्धासुमन अर्पित करते आ रहे हैं।

शहीद राजेश के पिता नवल किशोर सिंह ने स्वयं के खर्च से स्मृति द्वार पर शहीद राजेश की प्रतिमा को स्थापित किया है। स्वतंत्रता तथा गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया जाता रहा है। बीहट गुरुदासपुर सुंदरवन निवासी राजेश कुमार छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 20 मई 2018 को शहीद हो गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।