Theft in Varanasi Sankatmochan temple Mahant house jewelry worth one crore and cash worth lakhs missing वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी, एक करोड़ के गहने और लाखों की नकदी गायब, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTheft in Varanasi Sankatmochan temple Mahant house jewelry worth one crore and cash worth lakhs missing

वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी, एक करोड़ के गहने और लाखों की नकदी गायब

यूपी के वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी की खबर सामने आई है। चोरों ने एक करोड़ के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी, एक करोड़ के गहने और लाखों की नकदी गायब

यूपी के वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित घर में चोरी की वारदात हो गई है। एक करोड़ के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर ऐक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। फुटेज में तीनों चोर बाहर जाते नजर आए। इनके हाथ में लाल रंग का झोला भी था। चोरी की सूचना पर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल समेत भेलूपुर और लंका थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि महंत के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार पांडेय की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हिरासत में लिये गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी होने पर नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:गोंडा एनकाउंटर में ढेर एक लाख इनामी भुर्रे पर 48 केस, खौफनाक है क्राइम हिस्ट्री

पुलिस ने बताया कि रविवार को महंत प्रो. मिश्र दिल्ली से काशी लौट रहे थे। दोपहर 12 बजे रास्ते में उनके मोबाइल पर पत्नी आभा मिश्रा का फोन आया। पत्नी ने बताया कि तुलसीघाट से सूरज ने फोन करके बताया कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। दोपहर लगभग एक बजे महंत प्रो. मिश्र घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी भी खुली थी। अलमारी में रखे करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण गायब थे। चोर करीब तीन लाख रुपये की नगदी भी उठा ले गए।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |