वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी, एक करोड़ के गहने और लाखों की नकदी गायब
यूपी के वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी की खबर सामने आई है। चोरों ने एक करोड़ के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यूपी के वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित घर में चोरी की वारदात हो गई है। एक करोड़ के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर ऐक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। फुटेज में तीनों चोर बाहर जाते नजर आए। इनके हाथ में लाल रंग का झोला भी था। चोरी की सूचना पर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल समेत भेलूपुर और लंका थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि महंत के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार पांडेय की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हिरासत में लिये गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी होने पर नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि रविवार को महंत प्रो. मिश्र दिल्ली से काशी लौट रहे थे। दोपहर 12 बजे रास्ते में उनके मोबाइल पर पत्नी आभा मिश्रा का फोन आया। पत्नी ने बताया कि तुलसीघाट से सूरज ने फोन करके बताया कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। दोपहर लगभग एक बजे महंत प्रो. मिश्र घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी भी खुली थी। अलमारी में रखे करीब एक करोड़ रुपये के आभूषण गायब थे। चोर करीब तीन लाख रुपये की नगदी भी उठा ले गए।