Gangster Act Action Against Lalit Kaushik and Five Others in Mirapur Village बिलारी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को भेजा जेल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGangster Act Action Against Lalit Kaushik and Five Others in Mirapur Village

बिलारी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को भेजा जेल

Moradabad News - पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक सहित पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। मीरापुर माफी गांव के भूरा पुत्र धर्मी को गिरफ्तार किया गया। गैंग लीडर चेतेंद्र सिंह पर आठ मुकदमे दर्ज हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 20 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
बिलारी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को भेजा जेल

पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक सहित पांच लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मीरापुर माफी गांव के भूरा पुत्र धर्मी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बिलारी के कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बिलारी के मोहल्ला रहमतनगर निवासी पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद बिलारी चेतेंद्र सिंह उर्फ चेतन चौधरी, मीरापुर गांव निवासी विजय वीर पुत्र भूरा जाटव, भूरा जाटव पुत्र धर्मी, मोहल्ला रहमतनगर निवासी पूर्व सभासद चेतेन्द्र चौधरी के भाई राजीव कुमार, मुरादाबाद के दीनदयाल नगर के रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक गैंग लीडर चेतेंद्र सिंह है, जिस पर बिलारी कोतवाली में आठ आठ मुकदमे दर्ज हैं,आरोप कि यह गैंग भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करके गैंग बनाकर लोगों को धमकाकर रुपए की मांग करता है।

इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया, वहीं पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी भूरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है जबकि कई आरोपी अभी भी जेल में बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।