गर्मी से आम जनमानस का हाल बेहाल, सड़कों पर सन्नाटा
Etah News - बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्वेच्छा से समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। 524 कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 15 जून तक ये कैंप चलेंगे, जिसमें शिक्षा, खेल, निबंध और पेटिंग...

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं। अवकाश शुरू होते ही शासन ने कंपोजिट विद्यालयों में स्वेच्छा से समर कैंप आयोजन के निर्देश दिए हैं। कंपोजिट विद्यालय में आयोजित होने वाले समर कैंप में शिक्षा के अलावा खेल, निबंध, पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद के 524 कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 15 जून तक समर कैंप का आयोजन होगा। समर कैंप का आयोजन पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। उन्होंने बताया कि समर कैंप आयोजन की जिम्मेदारी कंपोजिट विद्यालय के शिक्षामित्र, अनुदेशकों को दी गई है। कैंप आयोजन में एनजीओ का सहयोग भी लिया जा सकेगा।
बीएसए ने बताया कि समर कैंप आयोजन के लिए इन विद्यालयों के 926 शिक्षामित्र और 90 अनुदेशकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि विषय परिस्थिति में समर कैंप आयोजन रदद भी हो सकता है। वर्तमान में भीषण गर्मी, हीटवेव चलने की पूरी आशंका है। हीटबेव चलने की स्थिति में स्कूल में आयोजित होने वाले समर कैम्प रोक दिये जायेंगे। समर कैंप आयोजन से शिक्षक-शिक्षिकायें रहेंगे दूर ग्रीष्मकालीन अवकाश होते ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भ्रमण कार्यक्रम बना लिया गया है। पूरे वर्ष में मिलने वाले अवकाश के दौरान आयोजित होने वाले समर कैम्प आयोजन से शिक्षक-शिक्षिकाओं को दूर रखा गया है। वर्षभर वह स्कूली कार्य के अलावा विभागीय योजनाओं, अन्य विभागीय योजनाओं के कार्य करते है। इसलिए उनको समर कैंप की जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है। प्राथमिक विद्यालय में नहीं लगेंगे समर कैम्प ग्रीष्मकालीन अवकाश में आयोजित होने वाले समर कैंप प्राथमिक विद्यालयों नहीं होंगे। इनके आयोजन के लिए कंपोजिट विद्यालयों को चयनित किया गया है। इसके अलावा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वैच्छिक समर कैंप आयोजन नहीं कराये जा सकेंगे। ऐसा वर्तमान में गर्मी और हीटेबेव चलने की आशंका को लेकर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।