Tractor Accident Injures Two Multiple Road Incidents Reported in Rajmahal ट्रैक्टर के धक्के से दो घायल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTractor Accident Injures Two Multiple Road Incidents Reported in Rajmahal

ट्रैक्टर के धक्के से दो घायल

राजमहल के मटियाल में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। रोहित और शिवा नयाबाजार की ओर जा रहे थे, जब ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया। घायल व्यक्तियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 21 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के धक्के से दो घायल

राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के मटियाल (नयाबाजार) में मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नया बाजार के रोहित हजारी(22) और शिवा हजारी(25) दोनों पैदल बाजार की तरफ आ रहा था । उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दोनों को धक्का मार दिया। हादसे में दोनों गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। क्रशर प्लांट में चोरी मामले में चार धराया,पिकअप जब्त मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुताहा मौजा में तारकेश्वर जायसवाल के बंद क्रशर प्लांट में बीते 11-12 मई की रात को हुई लाखों की चोरी के मामले में मिर्जाचौकी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। इसी पिकअप से चुराए गए सामान को ढोया गया था। इस घटना को पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के चोर गिरोह ने कोटालपोखर थाना क्षेत्र के कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। चोर गिरोह ने तारकेश्वर जायसवाल के नाइटगार्ड मनोज ठाकुर को बंधक बनाते हुए लाखों के सामान चोरी कर ली थी। पुलिस को पता चला है कि चोरी का सारा समान बंगाल के किसी कबाड़ी के यहां बेचा गया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कुछ और लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। बाइक दुर्घटना एक घायल कोटालपोखर। कोटालपोखर-फरक्का पथ पर जीवनपुर गांव के पास मंगलवार को बाइक दुर्घटना में 30 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार सलालपुर के शंकर कुमार कोटालपोखर बाजार से घर वापस लौटने क्रम्र में विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा देख बाइक को साइड करने में संतुलन खो सड़क किनारे गिर कर बुरा तरह घायल हो गया । बाइक और टोटो की टक्कर में तीन घायल राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल-उधवा एनएच 80 पर प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार को बाइक और टोटो के आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग गिरकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फुलवरिया के आमिर शेख( 21)अलमश खातुन (22) व काबिल शेख के 7 साल का पुत्र हसनीम शेख तीनों बाइक से राजमहल किसी काम से आ रहा था। उसी दौरान राजमहल की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार टोटो चालक अनियंत्रित होकर बाइक चालक को धक्का मार दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।