मृतक के खाता से फर्जीवाड़ा कर निकासी करने वाला चिह्नित
सतबरवा में एसबीआई की कृषि विकास शाखा से 13 हजार रुपये की फर्जी निकासी करने के आरोप में 60 वर्षीय तिलेश्वर भुईंया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने मृतक के खाते से पैसे निकाले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज...

सतबरवा, प्रतिनिधि। एसबीआई के सतबरवा स्थित कृषि विकास शाखा से फर्जी तरीके से 13 हजार रुपये की निकासी करने के आरोपी को तिलेश्वर भुईंया के रूप में चिह्नित किया गया है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि आरोपी की पहचान पोंची गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग तिलेश्वर भुईया के रूप में हुई है। एसबीआई के प्रबंधक मनीष प्रसाद व एकाउंटेंट अभय सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित कर पुलिस को जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि मानासोती गांव के खाताधारी विश्वनाथ मोची की मौत के बाद तीन -चार लोगों की मिलीभगत से आरोपी ने 13 हजार रुपये की निवासी मृतक के खाते से 27 मार्च को कर ली थी।
अकाउंटेंट ने बताया कि मृतक के खाते से दो बजकर दो मिनट पर आरोपी ने निकासी की है। मृतक की पत्नी सहोदरी देवी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु 14 जून 2024 को हो गई थी। मुक्ता गांव के रब्बानी मियां को उन्होंने अपडेड कराने के लिए पासबुक दिया था। उन्होंने यह काम सीएसपी संचालक इश्तियाक को सौंपा था। 8 मार्च 2025 को रब्बानी ने पासबुक सीएसपी संचालक को दी थी। रुपये की निकासी के बाद एक अप्रैल को उसने पासबुक लौटाया था। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मेघनाथ राम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, बाबू प्रसाद आदि ने सीएम हेमंत सोरेन और आरबीआई को पत्र लिखकर गड़बड़ी करने के लिए दोषी को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।