दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने बढ़ाया मदद का हाथ
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भुपिंदर सिंह गिन्नी ने पुंछ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के हमले में गुरुद्वारा साहिब को नुकसान पहुंचा और चार सिख शहीद...

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भुपिंदर सिंह गिन्नी ने पुंछ के कृष्णा घाटी, मनकोट और पुंछ सिटी का दौरा करके सिख समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिन्दूर के जवाब में पाकिस्तान के हमले में गुरुद्वारा साहिब को भारी नुकसान पहुंचा। इस हमले में एक रागी सिंह समेत चार सिख शहीद हुए हैं। गिन्नी को कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलो ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए भेजा था। उन्होंने बताया कि दिल्ली कमेटी ने शहीद सिखों के परिवारों और क्षतिग्रस्त गुरुद्वारा साहिब के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया है, जो जल्द पहुंचाई जाएगी।
गिन्नी ने सिख समुदाय को आश्वासन दिया कि कमेटी हर संभव मदद के लिए उनके साथ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।