28-29 जून को भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन
28-29 जून को भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन28-29 जून को भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन28-29 जून को भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन28-29 जून को भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन

28-29 जून को भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन सम्मेलन में डबल इंजन सरकार से हिसाब मांगेगी भाकपा माले बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन 28-29 जून को शहर के टाउन हॉल में होगा। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार शिक्षा को महंगा कर रही है, रोजगार के नाम पर पेपर लीक हो रहे हैं और मंडी सिस्टम खत्म होने से किसानों को नुकसान हुआ है। महंगाई बढ़ रही है और लाखों मजदूर पलायन कर रहे हैं। सरकार का 94 लाख परिवारों को दो लाख रुपये और गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा अधूरा है।
जल-जीवन-हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है और स्मार्ट मीटर से बिजली बिल बढ़ रहे हैं। रसोइया, आंगनबाड़ी, आशा और जीविका कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही। सम्मेलन में छात्रों, युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को संगठित कर इन मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। बैठक में पाल बिहारी लाल, अनिल पटेल, सुनील कुमार, शत्रुध्न कुमार, रामाधीन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, वीरेश कुमार, नवल किशोर, मो. नसरुद्दीन, मकसूदन शर्मा, विनोद कुमार आनंद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।