Gonda police encounter: one lakh reward criminal Sonu Pasi was killed 48 cases against Bhurre गोंडा एनकाउंटर में ढेर एक लाख के इनामी भुर्रे पर 48 मुकदमे, खौफनाक है क्राइम हिस्ट्री, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGonda police encounter: one lakh reward criminal Sonu Pasi was killed 48 cases against Bhurre

गोंडा एनकाउंटर में ढेर एक लाख के इनामी भुर्रे पर 48 मुकदमे, खौफनाक है क्राइम हिस्ट्री

यूपी के गोंडा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख से इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे की क्राइम हिस्ट्री खौफनाक है। उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी जैसे संगीन धाराओं में 48 केस दर्ज हैं। अन्य जिलों में भी इस पर केस दर्ज है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
गोंडा एनकाउंटर में ढेर एक लाख के इनामी भुर्रे पर 48 मुकदमे, खौफनाक है क्राइम हिस्ट्री

यूपी के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख से इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी जैसे संगीन धाराओं में 48 केस दर्ज हैं। अन्य जिलों में भी इस पर केस दर्ज है। सोनू पासी उर्फ भुर्रे की क्राइम हिस्ट्री खौफनाक है। भुर्रे का अप्रैल महीने में चोरी के दौरान हत्या के मामले वांटेड था। इस पर एक लाख का इनाम था। इसकी तलाश में जिले की पुलिस लगी थी। पुलिस एनकाउंटर के दौरान मौके से पुलिस ने अवैध पिस्टल, तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि एसओजी व थाना उमरीबेगमगंज और खोड़ारे पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनौली के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लाख इनामी वांटेड बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाश की गोली उमरी बेगमगंज थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोनू पासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी हुआ ढेर; बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई SHO की जान

एसपी ने बताया कि बीते 24 अप्रैल की रात लगभग 8:30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन पुत्र पाटनदीन निवासी पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर के घर में बदमाश घुस गए थे। जागने पर उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। घायल अवस्था में जिला अस्पताल में लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बकौल एसपी इससे पहले मई के दूसरे हफ्ते में मुठभेड़ के दौरान घटना से जुड़े आरपी बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को गिरफ्तार किया गया था। सोनू पासी उर्फ भुर्रे फरार चल रहा था। सोनू पासी उर्फ भुर्रे पर गोंडा के अलावा अन्य जनपद में भी केस दर्ज है। सोनू पासी उर्फ भुर्रे वांटेड था। इस पर 48 मुकदमे थे।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |