UP Weather Possibility of storm and rain in UP averted Weather Department told why some places hailstorm and heat wave UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश की आशंका टली, मौसम विभाग ने बताया, क्यों कहीं ओले, कहीं लू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Possibility of storm and rain in UP averted Weather Department told why some places hailstorm and heat wave

UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश की आशंका टली, मौसम विभाग ने बताया, क्यों कहीं ओले, कहीं लू

यूपी में आंधी-बारिश की संभावना फिर से टल गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी पसीना छुड़ा रही है। नमी अधिक होने से यूपी में असामान्य मौसम बना हुआ है। कहीं ओले पड़ जा रहे हैं तो कही लू चल रही है।

Yogesh Yadav कानपुर वरिष्ठ संवाददाताTue, 20 May 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में आंधी-बारिश की आशंका टली, मौसम विभाग ने बताया, क्यों कहीं ओले, कहीं लू

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी यूपी के लोगों का पसीना छुड़ा रही है। फिलहाल इससे राहत की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक आंधी-बारिश की जो आशंका बन रही थी, वो अब न के बराबर है। प्रदेश के कुछ हिस्से में यह संभावना 25 मई तक बनी रहेगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति अब तक सामान्य बनी हुई है। अरब सागर में चक्रवात ‘शक्ति’ के भी आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभों से लेकर आधा दर्जन परिसंचरण बने हुए हैं। इस कारण पूरे देश में आंधी-पानी के आए दिन आसार बने हैं। उत्तर प्रदेश में भी मौसम असामान्य बना है। कहीं ओले पड़ जा रहे हैं तो कहीं लू चल रही है। इसकी वजह विक्षोभ, परिसंचरण व लगातार आ रही नमी बताई जा रही है।

मंगलवार को अधिकतम नमी का प्रतिशत 76 और न्यूनतम 46 रहा। मई में यह नमी अधिक मानी जाती है। तापमान भी अधिक होने के कारण इसी से उमस बढ़ जाती है। मौसम विज्ञानी मानते हैं कि अरब सागर और बंगाल से लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल बन रहे हैं और नमी बढ़ रही है। इस कारण कहीं आंधी-पानी तो कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी बनी है।

ये भी पढ़ें:पत्नी की जिद के आगे हारा पति, प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा, उसी के साथ किया विदा

तापमान नियंत्रित, गर्मी फिर भी ज्यादा

मंगलवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से कम है। न्यूनतम पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से अधिक है। हीट वेव से तो राहत मिली पर उमस भरी गर्मी बरकरार है। हवा की रफ्तार 20-25 किमी प्रति घंटा रही। तेज लू का असर नजर आया।

हीट इंडेक्स 56-62 तक पहुंच रहा

उमस ज्यादा होने की वजह से हीट इंडेक्स अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान 38-42 डिग्री होने पर भी हीट इंडेक्स 56-62 पर पहुंच रहा है, यह गर्मी का अहसास होता है। फिलहाल हीट इंडेक्स कानपुर सहित अन्य जिलों में आगे भी ज्यादा रहेगा। यह नमी और तापमान के आधार पर निकाला जाता है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि वर्तमान स्थितियों में मौसमी गतिविधियां तो चल रही हैं पर इनके सशक्त कारण धीरे-धीरे कमजोर पड़ गए हैं। कानपुर छोड़ प्रदेश के कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट बना रहेगा। कानपुर में मौसम सामान्य रहेगा पर नमी का प्रतिशत बढ़ जाएगा। 15 जिलों में आंधी-बारिश नहीं होगी। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। तापमान भी तेजी से नहीं चढ़ेगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |