समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही कर सकेंगे कॉलेज में आवेदन
Bareily News - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्रों को 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। कुल 242 कॉलेजों की सवा लाख सीटों पर प्रवेश...

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी - पहली बार समर्थ पोर्टल पर शुरू हुए स्नातक में प्रवेश को रजिस्ट्रेशन - बरेली मंडल के 242 कॉलेजों की सवा लाख सीटों पर होंगे प्रवेश बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गए हैं। पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद ही छात्र कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस और बरेली मंडल के चारों जिलों के 242 कॉलेजों की स्नातक की सवा लाख सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र 10 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
पहली बार समर्थ पोर्टल से छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस बारे में यूनिवर्सिटी ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी। कुलसचिव ने बताया कि केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र 150 रुपये ऑनलाइन फीस जमाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी एमजेपीआरयूआरएन और पंजीकरण के प्रिंट की फोटोकॉपी के साथ अपने इक्षित कालेज में प्रवेश के ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करेंगे। कॉलेज अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट बनाकर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। मेरिट बनाने, प्रदर्शित करने और प्रवेश सुनिश्चित करने की तिथियां विश्वविद्यालय ससमय निर्धारित करेगा। एक साथ दो कोर्स कर सकेंगे छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्र को किसी भी दो पाठ्यक्रमों को एक साथ करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसमें एक पाठ्यक्रम संस्थागत छात्र के रूप में और दूसरा ऑनलाइन मोड अथवा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किया जा सकता है। एक से अधिक कॉलेजों में आवेदन कर सकते छात्र छात्र एक अथवा एक से अधिक कॉलेज में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराते हुए आवेदन कर सकते हैं। अपनी पंजीकरण संख्या, पंजीकरण फार्म के प्रिंट आउट के साथ अंकतालिकाओं, सर्टिफिकेट आदि की छायाप्रति, पांच नवीन फोटोग्राफ के साथ आवेदन करना होगा। किसी भी कॉलेज में आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। एनईपी 2020 से आच्छादित पाठ्यक्रम में पास छात्र एकल विषय के लिए पंजीकरण कराकर प्रवेश ले सकते हैं। --- ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन --- 0 छात्र सबसे पहले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जाकर पॉप अप या एडमिशन पेज पर दिए लिंक MJPRURNS पर क्लिक करें। 0 रजिस्ट्रेशन के पेज पर दाहिने अंकित न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना लॉगिन आईडी बनाएं। बनाए गए लॉगिन आईडी को नोट करके रखें। इसके लिए अभ्यर्थी अपना एक वैध ईमेल आईडी पहले से अनिवार्य रूप से बना कर रखें क्योंकि ओटीपी उसी मोबाइल नम्बर /ईमेल पर भेजा जाएगा, जिसको दर्ज करके ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी | 0 रजिस्ट्रेशन अर्थात लॉगिन आईडी बनाने के बाद दोबारा उसी पेज के दाहिने अंकित लॉगिन पर क्लिक करके अपना पूर्ण विवरण (नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि सूचनाएं) अंकित करके अपनी प्रोफ़ाइल पूर्ण करें। 0 प्रोफ़ाइल पूर्ण करने के उपरांत 150 रुपये का भुगतान दिए हुए पेमेंट गेटवे के माध्यम से करें। भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभ्यर्थी का एमजेपीआरयूआरएन जेनरेट हो जाएगा, जिसे अभ्यर्थी नोट कर लें । 0 अभ्यर्थी अपने एमजेपीआरयूआरएन का प्रिंट कभी भी प्राप्त कर सकते है। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, परिसर और सम्बद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए एमजेपीआरयूआरएन अनिवार्य है। इस लिए अभ्यर्थी इसका प्रिंट अवश्य रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।